उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में आज से शुरू होगी बोर्ड परीक्षाएं, इतने छात्र होंगे शामिल

Uttarakhand board exam date announced,UK Board Exam 2024 उत्तराखंड में बोर्ड एग्जाम की तारीख घोषित हो गई है. इस बार उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं 27 फरवरी यानि आज से शुरू होंगी. परीक्षाएं आज से शुरू होकर 16 मार्च तक चलेंगी.

Etv Bharat
उत्तराखंड बोर्ड की घोषित की एग्जाम डेटशीट

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 24, 2024, 2:48 PM IST

Updated : Feb 27, 2024, 8:06 AM IST

रामनगर: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड की 2024 की 10 वीं और 12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी यानि आज से शुरू होने जा रही हैं. इस बार 10वीं और 12वीं में कुल 210354 परीक्षार्थी शामिल होंगे. जिसमें 10वीं में 115606 परीक्षार्थी जबकी 12वीं में 94748 परीक्षार्थी शामिल होंगे.

आज से शुरू होगी बोर्ड परीक्षाएं:उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा आज से शुरू होंगी. बोर्ड परीक्षाएं. 16 मार्च को समाप्त होंगी. उत्तराखंड बोर्ड द्वारा इस बार 162 सवेंदनशील के साथ ही अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें 156 सवेंदनशील जबकी 6 अतिसंवेदनशील केंद्र बनाए गए हैं. 10 वीं में(संस्थागत) रेगुलर परीक्षार्थियों की बात करें तो 113281 परीक्षार्थी रेगुलर शामिल होंगे. 2325 प्राइवेट परीक्षार्थी शामिल होंगे.

इतनने बच्चे परीक्षा में होंगे शामिल:इस प्रकार 10वी में इस बार 115606 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. 12वीं कक्षा में रेगुलर(संस्थागत) परीक्षार्थी 90351 परीक्षार्थी शामिल होंगे. प्राइवेट परीक्षार्थी में 4397, इस प्रकार इंटरमीडिएट में कुल 94748 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. 10वी और 12 वीं में कुल 210354 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इस बार दसवीं की और 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू होकर 16 मार्च तक चलेंगी. आज दसवीं की संगीत, जबकि 12वीं का हिंदी कृषि के पेपर के साथ परीक्षा शुरू होगी. परीक्षा का समय 10 बजे से 1 बजे तक रहेगा.

Last Updated : Feb 27, 2024, 8:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details