उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून जिले में 34 बागियों पर एक्शन लेगी बीजेपी, जल्द करेगी निष्काषन की कार्रवाई, देखें लिस्ट - UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV REBELS

प्रदेशभर में 100 से ज्यादा बागियों ने किया था नॉमिनेशन, कईयों को पार्टी ने मनाया, कई बागी अभी भी चुनावी मैदान में

UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV REBELS
देहरादून जिले में 34 बागियों पर एक्शन लेगी बीजेपी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 9, 2025, 8:26 PM IST

देहरादून: निकाय चुनाव में पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे बागियों पर बीजेपी ने बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है. बीजेपी ने देहरादून जिले में चुनाव लड़ रहे इन 34 बागियों का लिस्ट तैयार की है. जल्द ही इन बागियों के निष्कासन की कार्रवाई की जाएगी.

100 से ज्यादा बागियों ने किया था नॉमिनेशन:उत्तराखंड निकाय चुनाव को लेकर के इन दोनों सियासत गरम है. निकाय चुनाव के दौरान अपनी ही पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे बागियों पर भाजपा एक्शन की तैयारी में है. पार्टी ने चुनाव लड़ रहे बागी प्रत्याशियों को 8 जनवरी तक अपना समर्थन भाजपा प्रत्याशी को देने की डेडलाइन रखी थी. पार्टी ने यह स्पष्ट कर दिया था कि जो भी बागी प्रत्याशी पार्टी के प्रत्याशी के खिलाफ चुनावी मैदान में सामने होगा वह अनुशासनहीनता मानी जाएगी. उसके खिलाफ पार्टी निष्कासन की कार्रवाई करेगी. नामांकन के दौरान तकरीबन 100 से ज्यादा बागियों ने नॉमिनेशन किया था.

देहरादून जिले में 34 बागियों पर एक्शन लेगी बीजेपी (ETV BHARAT)

बड़ी संख्या में पार्टी के खिलाफ जाकर नॉमिनेशन करने वाले बागी लोगों को समझने और नाम वापसी के लिए भाजपा ने अलग से एक अभियान चलाया गया. आखिरकार नाम वापसी के दिन तक भाजपा अपने कई लोगों को मनाने में सफल रही. आखिरकार नाम वापसी के बाद भी तकरीबन 50 से 60 लोग अभी भी मैदान में खड़े थे. उसके बावजूद भी भाजपा ने 8 जनवरी तक इन सभी बागियों को मौका दिया. अब पार्टी के एक्शन की तैयारी में है.

बीजेपी प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने कहा बीजेपी का अपना संविधान है. यदि कोई भी पार्टी का पदाधिकारी या कार्यकर्ता भी पार्टी के प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ता है तो इसे अनुशासनहीनता के दायरे में रखा जाता है. इस पर बागी व्यक्ति के 6 साल के निष्कासन का प्रावधान है. उन्होंने बताया 8 जनवरी तक दिए गए अल्टीमेट के बाद अब एक्शन की बाकी है. सभी जिलों में जिला अध्यक्षों को सूचित कर दिया गया है कि वह बागी प्रत्याशियों की सूची बनाकर प्रदेश मुख्यालय को भेजें. प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के अनुमोदन के बाद इन सभी बागियों का निष्कासन किया जाएगा

देहरादून जिले में 34 बागियों की सूची तैयार:देहरादून जिले में भाजपा के तीन संगठनात्मक जिले आते हैं. जिसमें से देहरादून महानगर में सबसे ज्यादा बागी प्रत्याशी पार्षद पदों पर लड़ रहे हैं. प्रदेश मुख्यालय ने जिला अध्यक्ष महानगर से इन भाग प्रत्याशियों की सूची तैयार करने के लिए कहा है. देहरादून महानगर में लड़ रहे हैं भाजपा के बागी प्रत्याशी मंडलवार यह हैं.

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल - 4

  • वार्ड नंबर 79 से सुरेंद्र थापा गोरखा प्रकोष्ठ गौरव चौहान बूथ समिति सदस्य.
  • वार्ड 89 जय प्रकाश यादव भाजपा कार्यकर्ता और ईश्वर नेगी बीजेपी कार्यकर्ता.

जीएमएस नगर मंडल - 3

  • वार्ड 31 आदित्य नौटियाल की माता जो की मंडल महामंत्री युवा मोर्चा हैं.
  • वार्ड 44 मंडल महामंत्री युवा मोर्चा आदित्य नौटियाल की माता और मंडल मंत्री अर्चना आनंद.

अंबेडकर नगर मंडल - 3

  • वार्ड 21 मंडल महामंत्री अभिषेक नौडियाल
  • वार्ड 22 महानगर कार्यकारिणी सविता ओबरॉय
  • वार्ड 23 मंडल युवा मोर्चा अनमोल राय

केदार नगर मंडल - 4

  • वार्ड 82 मंडल उपाध्यक्ष विवेक डंगवाल
  • वार्ड 83 सोशल मीडिया सदस्य पीएम डिमरी
  • वार्ड 84 मंडल उपाध्यक्ष जोगेंद्र रावत.
  • वार्ड 85 मंडल मंत्री सोबन चंद्र रमोला.


शिवालिक मंडल - 2

  • वार्ड 93 पूर्व पार्षद बीना रतूड़ी
  • वार्ड 93 पूर्व ब्लाक प्रमुख विपिन कुमार.

प्रेम नगर कांवली मंडल - 4

  • वार्ड 83 मंडल मंत्री अतुल बिष्ट
  • वार्ड 40 मंडल महामंत्री विनोद रावत
  • वार्ड 41 पूर्व पार्षद आशी भाटी और मंडल उपाध्यक्ष महिला मोर्चा रीमा देवी.

करणपुर नगर मंडल- 5

  • वार्ड 13 मंडल कार्यकारिणी सदस्य महेश पाल और मंडल महिला मोर्चा देविका रानी.
  • वार्ड 19 पत्नी पूर्व पार्षद विनय कोहली.
  • वार्ड 18 मंडल उपाध्यक्ष महिला मोर्चा मधु गहलोत.
  • वार्ड 28 मंडल उपाध्यक्ष राजीव पासी.

धर्मपुर नगर मंडल - 5

  • वार्ड 70 महानगर कार्यकारिणी सदस्य पवन माटा और मंडल मंत्री मनोज धीमान.
  • वार्ड 73 मंडल मंत्री नवीन नौटियाल.
  • वार्ड 72 कार्यकर्ता भाजपा महेश डोभाल.
  • वार्ड 80 पूर्व पार्षद राजकुमार कक्कड़.

बालावाला मंडल - 4

  • वार्ड 94 भाजपा कार्यकर्ता संजय चिनालिया और दुर्गा.
  • वार्ड 96 मंडल महामंत्री महिला मोर्चा रेखा थपलियाल.
  • वार्ड 98 पूर्व पार्षद नरेंद्र बिष्ट.

इसके अलावा देहरादून जिले में पड़ने वाले भाजपा के दो अन्य संगठनात्मक जिले देहरादून ग्रामीण में विकासनगर में वार्ड नंबर 5 से रितु ठाकुर, वार्ड नंबर 6 से अनिल चौहान, हरबर्टपुर में वार्ड नंबर 5 से कैलाश, सेलाकुई में वार्ड नंबर तीन से पूनम पंवार और वार्ड नंबर 9 से शांति प्रभा, इसके अलावा ऋषिकेश से भी तकरीबन 10 बागी प्रत्याशियों का सूची में नाम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details