ETV Bharat / state

देहरादून निकाय चुनाव परिणाम: मेयर में बीजेपी ने बनाई बढ़त, कांग्रेस पीछे, डोईवाला पालिका BJP जीती - UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV RESULT

देहरादून में शुरुआती रुझानों में बीजेपी बढ़त बनाती हुई दिख रही है. सभासद सदस्यों में निर्दलीयों का अच्छा प्रदर्शन दिख रहा है.

UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV RESULT
देहरादून निकाय चुनाव परिणाम (SOURCE: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 25, 2025, 12:44 PM IST

Updated : Jan 25, 2025, 10:50 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में निकाय चुनाव की मतगणना के बीच पहले रुझान में निर्दलीय प्रत्याशी दोनों ही राष्ट्रीय दल बीजेपी और कांग्रेस को कड़ी टक्कर देते हुए नजर आ रहे हैं. राज्य निर्वाचन आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में निर्दलीयों ने भी कई सीटों पर बढ़त बनाई हुई है. उधर भारतीय जनता पार्टी फिलहाल सबसे आगे नजर आ रही है.

देहरादून नगर निगम में मेयर पद के लिए भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने 27007 वोटों से आगे चल रहे हैं. सौरव थपलियाल को पड़े 71272 वोट पड़े हैं. कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल को अब तक 44265 वोट मिले हैं. वहीं, डोईवाला नगर पालिका अध्यक्ष पद पर बीजेपी कैंडिडेट नरेंद्र नेगी ने जीत दर्ज की है.

डोईवाला में बीजेपी का दबदबा: डोईवाला निकाय चुनाव में बीजेपी का दबदबा. बीजेपी के चेयरमैन प्रत्याशी नरेंद्र सिंह नेगी ने जीत दर्ज की. साथ ही 20 वार्ड में बीजेपी के 13 कांग्रेस के दो वी पांच निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की. बीजेपी के चेयरमैन प्रत्याशी नरेंद्र सिंह नेगी ने कांग्रेस के उम्मीदवार सागर मनवाल को 2310 बोर्ड से हराकर जीत दर्ज की. 20 वार्डों में भी बीजेपी के प्रत्याशियों का दबदबा रहा. जिसमें 13 बीजेपी प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की. साथ ही दो कांग्रेस, पांच निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की

देहरादून से संवाददाता रोहित कुमार सोनी (SOURCE: ETV BHARAT)

उत्तराखंड में निकाय चुनाव के परिणाम कुछ सीटों पर दिखने लगे हैं. खास बात यह है कि राज्य भर में तमाम सीटों पर निर्दलीयों ने दोनों ही राष्ट्रीय दलों को कड़ा मुकाबला दिया हुआ है. राज्य निर्वाचन आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में अध्यक्ष /मेयर समेत पार्षद और सदस्यों के लिए हो रही मतगणना में निर्दलीय भी कई सीटों पर बाजी मारते दिख रहे हैं. हालांकि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिया गया यह आंकड़ा शुरुआती रुझान है. परिणाम आने में अभी समय लगेगा.

उत्तराखंड में 100 निकायों पर अध्यक्ष /मेयर पद के लिए चुनाव हुए हैं. इसी तरह सभासद/ सदस्य पद कुल 1282 पद हैं. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी अब तक अध्यक्ष पद पर तीन सीटें जीत चुकी है जबकि 9 सीटों पर आगे चल रही है. इसी तरह निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहे चार प्रत्याशी अध्यक्ष/मेयर पद पर आगे चल रहे हैं. जबकि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष/मेयर पद पर 4 प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.

राज्य भर में सभासद और सदस्यों के लिए चल रही मतगणना को देख तो यहां भी निर्दलीयों का जोरदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. पूरे प्रदेश में कुल 1282 सभासद/ सदस्य की सीटें हैं जिनमें से 47 सीटें निर्दलीय जीत चुके हैं, जबकि 67 सीटों पर अभी निर्दलीय बढ़त बनाए हुए हैं. भारतीय जनता पार्टी कुल 21 सीटों पर जीती है जबकि 75 जगहों पर बीजेपी आगे चल रही है. कांग्रेस केवल दो सीट जीती है और 10 सीटों पर आगे चल रही हैं. जबकि आम आदमी पार्टी भी दो सीटों पर फिलहाल आगे चल रही है.

इस तरह से पहले रुझान में अब तक की स्थिति को देखे तो 67% सीटों पर निर्दलीय अब तक की स्थिति में जीत हासिल कर चुके हैं. 21 सीटों के साथ भारतीय जनता पार्टी 21% सीटों को लेती हुई दिखाई दे रही है, जबकि शुरुआती रुझान में कांग्रेस केवल तीन प्रतिशत सीटों को जीतती हुई दिखाई दी है.देहरादून के वार्ड 65 से भाजपा पार्षद प्रत्याशी ने जीत हासिल की. वार्ड 64 से भाजपा पार्षद प्रत्याशी सुशीला ने जीत दर्ज की. वार्ड 80 से भी भाजपा पार्षद प्रत्याशी अंजली सिंघल ने 706 वोट से जीती.

ये भी पढ़ें- लाइवनिकाय चुनाव काउंटिंग में कहीं बीजेपी तो कहीं निर्दलीय प्रत्याशी चल रहे आगे

ये भी पढ़ें- हरिद्वार नगर निकाय रिजल्ट: BJP और कांग्रेस के प्रत्याशियों में लगी होड़, जानें किस वार्ड से कौन जीता

ये भी पढ़ें- नगर निकाय चुनाव मतगणना: हल्द्वानी नगर निगम का रिजल्ट देर रात तक आने की उम्मीद, BJP ने वार्ड में खोला खाता

देहरादून: उत्तराखंड में निकाय चुनाव की मतगणना के बीच पहले रुझान में निर्दलीय प्रत्याशी दोनों ही राष्ट्रीय दल बीजेपी और कांग्रेस को कड़ी टक्कर देते हुए नजर आ रहे हैं. राज्य निर्वाचन आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में निर्दलीयों ने भी कई सीटों पर बढ़त बनाई हुई है. उधर भारतीय जनता पार्टी फिलहाल सबसे आगे नजर आ रही है.

देहरादून नगर निगम में मेयर पद के लिए भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने 27007 वोटों से आगे चल रहे हैं. सौरव थपलियाल को पड़े 71272 वोट पड़े हैं. कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल को अब तक 44265 वोट मिले हैं. वहीं, डोईवाला नगर पालिका अध्यक्ष पद पर बीजेपी कैंडिडेट नरेंद्र नेगी ने जीत दर्ज की है.

डोईवाला में बीजेपी का दबदबा: डोईवाला निकाय चुनाव में बीजेपी का दबदबा. बीजेपी के चेयरमैन प्रत्याशी नरेंद्र सिंह नेगी ने जीत दर्ज की. साथ ही 20 वार्ड में बीजेपी के 13 कांग्रेस के दो वी पांच निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की. बीजेपी के चेयरमैन प्रत्याशी नरेंद्र सिंह नेगी ने कांग्रेस के उम्मीदवार सागर मनवाल को 2310 बोर्ड से हराकर जीत दर्ज की. 20 वार्डों में भी बीजेपी के प्रत्याशियों का दबदबा रहा. जिसमें 13 बीजेपी प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की. साथ ही दो कांग्रेस, पांच निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की

देहरादून से संवाददाता रोहित कुमार सोनी (SOURCE: ETV BHARAT)

उत्तराखंड में निकाय चुनाव के परिणाम कुछ सीटों पर दिखने लगे हैं. खास बात यह है कि राज्य भर में तमाम सीटों पर निर्दलीयों ने दोनों ही राष्ट्रीय दलों को कड़ा मुकाबला दिया हुआ है. राज्य निर्वाचन आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में अध्यक्ष /मेयर समेत पार्षद और सदस्यों के लिए हो रही मतगणना में निर्दलीय भी कई सीटों पर बाजी मारते दिख रहे हैं. हालांकि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिया गया यह आंकड़ा शुरुआती रुझान है. परिणाम आने में अभी समय लगेगा.

उत्तराखंड में 100 निकायों पर अध्यक्ष /मेयर पद के लिए चुनाव हुए हैं. इसी तरह सभासद/ सदस्य पद कुल 1282 पद हैं. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी अब तक अध्यक्ष पद पर तीन सीटें जीत चुकी है जबकि 9 सीटों पर आगे चल रही है. इसी तरह निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहे चार प्रत्याशी अध्यक्ष/मेयर पद पर आगे चल रहे हैं. जबकि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष/मेयर पद पर 4 प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.

राज्य भर में सभासद और सदस्यों के लिए चल रही मतगणना को देख तो यहां भी निर्दलीयों का जोरदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. पूरे प्रदेश में कुल 1282 सभासद/ सदस्य की सीटें हैं जिनमें से 47 सीटें निर्दलीय जीत चुके हैं, जबकि 67 सीटों पर अभी निर्दलीय बढ़त बनाए हुए हैं. भारतीय जनता पार्टी कुल 21 सीटों पर जीती है जबकि 75 जगहों पर बीजेपी आगे चल रही है. कांग्रेस केवल दो सीट जीती है और 10 सीटों पर आगे चल रही हैं. जबकि आम आदमी पार्टी भी दो सीटों पर फिलहाल आगे चल रही है.

इस तरह से पहले रुझान में अब तक की स्थिति को देखे तो 67% सीटों पर निर्दलीय अब तक की स्थिति में जीत हासिल कर चुके हैं. 21 सीटों के साथ भारतीय जनता पार्टी 21% सीटों को लेती हुई दिखाई दे रही है, जबकि शुरुआती रुझान में कांग्रेस केवल तीन प्रतिशत सीटों को जीतती हुई दिखाई दी है.देहरादून के वार्ड 65 से भाजपा पार्षद प्रत्याशी ने जीत हासिल की. वार्ड 64 से भाजपा पार्षद प्रत्याशी सुशीला ने जीत दर्ज की. वार्ड 80 से भी भाजपा पार्षद प्रत्याशी अंजली सिंघल ने 706 वोट से जीती.

ये भी पढ़ें- लाइवनिकाय चुनाव काउंटिंग में कहीं बीजेपी तो कहीं निर्दलीय प्रत्याशी चल रहे आगे

ये भी पढ़ें- हरिद्वार नगर निकाय रिजल्ट: BJP और कांग्रेस के प्रत्याशियों में लगी होड़, जानें किस वार्ड से कौन जीता

ये भी पढ़ें- नगर निकाय चुनाव मतगणना: हल्द्वानी नगर निगम का रिजल्ट देर रात तक आने की उम्मीद, BJP ने वार्ड में खोला खाता

Last Updated : Jan 25, 2025, 10:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.