देहरादून:उत्तराखंड में 5 लोकसभा सीटें हैं. बीजेपी लगातार दो बार से पांचों सीटें जीतते हुए आ रही है. इस बार बीजेपी हैट्रिक लगाने की तैयारी में है. इसके साथ ही प्रत्याशियों के चयन को लेकर भी माथापच्ची जारी है. इसी कड़ी में बीजेपी प्रदेश चुनाव संचालन समिति ने आज सभी 5 लोकसभा सीटों के लिए 55 दावेदारों के नाम केंद्रीय नेतृत्व को भेज दिए हैं. ऐसे में शीर्ष नेतृत्व 5 नामों पर मुहर लगाएगी.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम और चुनाव संचालन समिति के सदस्यों के बीच लोकसभा चुनाव प्रत्याशियों के नामों पर विस्तार से चर्चा हुई. इस दौरान सभी लोकसभा सीटों पर संभावित उम्मीदवारों को लेकर भेजे गए पार्टी पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट पेश की गई. जिसमें स्थानीय कार्यकर्ताओं की राय, सामाजिक संतुलन और रणनीतिक दृष्टि से विचार विमर्श कर केंद्र को भेजे जाने वाले नामों को फाइनल किया गया.
उत्तराखंड से 5 लोकसभा सीटों के लिए बीजेपी ने भेजे 55 दावेदारों के नाम:महेंद्र भट्ट ने बताया ने लोकसभा सीटों के लिए न्यूनतम 5 और अधिकतम 9 नामों का पैनल को अंतिम रूप दिया गया. इस तरह उत्तराखंड की पांचों सीटों पर 55 नामों को पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को भेजा जा रहा है. उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही पार्टी के केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड इन नामों पर विचार कर लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा करेगा.