उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड से बीजेपी ने भेजे 55 दावेदारों के नाम, लोकसभा की 5 सीटों के लिए होनी है फाइट! - उत्तराखंड बीजेपी के दावेदार

BJP Lok Sabha Candidates in Uttarakhand उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीट में प्रत्याशी को लेकर बीजेपी प्रदेश चुनाव संचालन समिति ने 55 दावेदारों के नाम केंद्रीय नेतृत्व को भेज दिए हैं. अब केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड इन नामों पर विचार करेगा, फिर लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी.

BJP Lok Sabha Candidates in Uttarakhand
बीजेपी ने भेजे 55 दावेदारों के नाम

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 27, 2024, 10:27 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में 5 लोकसभा सीटें हैं. बीजेपी लगातार दो बार से पांचों सीटें जीतते हुए आ रही है. इस बार बीजेपी हैट्रिक लगाने की तैयारी में है. इसके साथ ही प्रत्याशियों के चयन को लेकर भी माथापच्ची जारी है. इसी कड़ी में बीजेपी प्रदेश चुनाव संचालन समिति ने आज सभी 5 लोकसभा सीटों के लिए 55 दावेदारों के नाम केंद्रीय नेतृत्व को भेज दिए हैं. ऐसे में शीर्ष नेतृत्व 5 नामों पर मुहर लगाएगी.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम और चुनाव संचालन समिति के सदस्यों के बीच लोकसभा चुनाव प्रत्याशियों के नामों पर विस्तार से चर्चा हुई. इस दौरान सभी लोकसभा सीटों पर संभावित उम्मीदवारों को लेकर भेजे गए पार्टी पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट पेश की गई. जिसमें स्थानीय कार्यकर्ताओं की राय, सामाजिक संतुलन और रणनीतिक दृष्टि से विचार विमर्श कर केंद्र को भेजे जाने वाले नामों को फाइनल किया गया.

उत्तराखंड से 5 लोकसभा सीटों के लिए बीजेपी ने भेजे 55 दावेदारों के नाम:महेंद्र भट्ट ने बताया ने लोकसभा सीटों के लिए न्यूनतम 5 और अधिकतम 9 नामों का पैनल को अंतिम रूप दिया गया. इस तरह उत्तराखंड की पांचों सीटों पर 55 नामों को पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को भेजा जा रहा है. उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही पार्टी के केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड इन नामों पर विचार कर लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा करेगा.

नए रिकॉर्ड के साथ लगातार जीतने का संकल्प:बीजेपी प्रदेशमुख्यालय में प्रदेश चुनाव प्रबंधन की पहली बैठक हुई. जिसमें राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश चुनाव प्रभारी दुष्यंत गौतम की मौजूदगी में समिति के सभी 38 विभागों के प्रमुख और सह प्रमुखों के साथ चुनावी रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई. इस दौरान प्रदेश चुनाव प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि पहले पहचान बनाने के लिए चुनाव लड़ी जाएगी, फिर दूसरे नंबर पर आने के लिए, उसके बाद जीतने के लिए चुनाव लड़ी जाएगी.

इस तरह से नए रिकॉर्ड के साथ लगातार जीत हासिल की जाएगी. वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि सभी लोकसभा सीटों को 5 लाख से ज्यादा मतों से जीतने के लक्ष्य को पूरा करना है. पर्वतीय क्षेत्रों के बूथों पर पिछले चुनावों से न्यूनतम 10 फीसदी ज्यादा मत हासिल हों और मैदानी बूथों पर धारा 370 के अनुरूप पहले से 370 वोट ज्यादा मिले. इस पर फोकस किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details