उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में आपदा का होगा आकलन, भाजपा ने पूरे प्रदेश में बनाई कमेटी - uttarakhand disaster 2024 - UTTARAKHAND DISASTER 2024

Uttarakhand Disaster 2024 उत्तराखंड में मानसून सीजन के दौरान लगातार हो रहे नुकसान को लेकर शासन-प्रशासन आकलन में जुटा हुआ है. तो वहीं, सत्ताधारी दल भाजपा ने आपदा प्रभावित क्षेत्र के लोगों के साथ जुड़ने और प्रदेश भर के अलग-अलग क्षेत्र में हुए नुकसान के आकलन के लिए चार कमेटियों का गठन किया है.

Uttarakhand Disaster 2024
उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 7, 2024, 4:37 PM IST

उत्तराखंड में आपदा का होगा आकलन (video-ETV Bharat)

देहरादून: केदारनाथ में आई आपदा में फंसे यात्रियों का रेस्क्यू करने का सिलसिला जिला प्रशासन और सरकार द्वारा जारी है. इसी बीच भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश के चार जिला रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी और अल्मोड़ा में पिछले एक सप्ताह के भीतर हुई भारी बारिश और प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित हुए लोगों से मुलाकात करने समेत वहां पर हुए नुकसान का आकलन करने के लिए चार कमेटियों का गठन किया है. ये कमेटी ग्राउंड जीरो पर जाकर वहां पर हुए नुकसान और प्रभावित क्षेत्रों को लेकर अपनी एक पैरेलल रिपोर्ट तैयार करेगी.

महेंद्र भट्ट ने आपदा को लेकर बनाई कमेटियां:उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश के आपदा प्रवाहित क्षेत्र के लिए इन चार कमेटियों का गठन किया गया है. प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की नेतृत्व में आपदा को लेकर बनाई गई इन उच्च स्तरीय कमेटियों को आपदा प्रवाहित क्षेत्रों में रवाना कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि प्रदेश के चार अलग-अलग जिलों के लिए यह चार अलग-अलग कमेटियां बनाई गई हैं. इसमें जिलों के वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी को शामिल किया गया है, जो की ग्राउंड जीरो पर जाकर आपदा के हालातों का जायजा लेगी और वहां हुए नुकसान का भी आकलन करेगी.

आपदा प्रवाहित क्षेत्रों का भ्रमण करेंगी कमेटियां:मनवीर चौहान ने बताया कि कमेटी वहां पर मौजूद जोखिम वाले इलाकों को लेकर भी स्थानीय लोगों से बात करेगी और उस आधार पर अपनी एक रिपोर्ट तैयार करके प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को सौंपेगी. उन्होंने कहा कि यही नहीं भाजपा के अन्य वरिष्ठ मंत्री और नेता भी आपदा प्रवाहित क्षेत्र में भ्रमण के लिए पहुंच सकते हैं, ताकि आम लोगों को इस मुश्किल की घड़ी में लगे कि सरकार उनके साथ है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details