हल्द्वानी: उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने मूल निवास और भू कानून समेत कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. बॉबी ने भू कानून और मूल निवास को जरूरी बताया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिना मूल निवास के नौकरियां दी जाती हैं. कई भर्तियों में उत्तराखंड से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट पास लोगों को भी आवेदन का अवसर दिया जा रहा है. जबकि, उत्तराखंड के मूल निवासियों को यह हक मिलना चाहिए.
मूल निवासी को ही मिले नौकरी:बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार का साफ कहना है कि उत्तराखंड के समूह 'ग' की परीक्षाओं में केवल मूल निवास के आधार पर नौकरियां दी जाएं. इसमें स्थायी निवास को भी हटाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा हाल ही में एक विज्ञप्ति जारी हुई, जिसमें कहा गया है कि यदि उत्तराखंड का मूल निवास या स्थायी निवास नहीं है, फिर भी वो समूह ग में आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उत्तराखंड से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट पास होना चाहिए. बॉबी का आरोप है कि यह केवल ब्यूरोक्रेट्स का अपनों को सेटल करने की योजना है.
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पर अभी भी भरोसा नहीं:वहीं, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पर सवाल उठाते हुए बॉबी पंवार ने कहा कि अभी भी उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग पूरी तरह ठीक नहीं हुआ है. कुछ हद तक व्यवस्थाएं दुरुस्त हुई हैं, लेकिन पूरी तरह भर्तियों के मामले में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को सही नहीं ठहराया जा सकता. उन्होंने कहा कि पूर्व में भ्रष्टाचार के कई मुद्दे सरकार के सामने उठा चुके हैं, लेकिन सरकार की ओर से कोई अमल नहीं किया जा रहा है, जो पीड़ा दायक है.