चंपावत: उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेल चल रहे हैं. जिसके तहत चंपावत जिले के टनकपुर में राष्ट्रीय राफ्टिंग डेमो प्रतियोगिता का आगाज चरण मंदिर क्षेत्र से हो गया है. देशभर के आठ राज्यों के कुल 85 खिलाड़ियों ने राफ्टिंग डेमो प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया है. तीन दिवसीय इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता का शुभारंभ जिलाधिकारी नवनीत पांडे, नेपाल के कंचनपुर सीडीओ नारायण प्रसाद सपकोटा, कंचनपुर एसपी चक्रराज जोशी ने हरी झंडी दिखाकर किया.
राफ्टिंग डेमो प्रतियोगिता के प्रथम दिन पुरुष-महिला स्प्रिंट और मिक्सड राफ्टिंग का आयोजन चरण मंदिर और बूम काकड़ घाट पर हुआ. इस अवसर पर पूरे देश के आठ राज्यों के कुल 85 खिलाड़ियों ने टनकपुर पहुंचकर राफ्टिंग डेमो प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया. पहले दिन पुरुष वर्ग की डाउन रिवर इवेंट में कर्नाटक की टीम ने गोल्ड मेडल जीता. वहीं, एसएसबी की टीम ने रजत पदक अपने नाम किया, जबकि आंध्र प्रदेश की टीम ने कांस्य पदक झटका.
वहीं, महिला वर्ग के डाउन रिवर इवेंट में कर्नाटक की टीम ने पहला स्थान हासिल कर गोल्ड पर कब्जा किया है. वहीं, उत्तराखंड महिला टीम ने दूसरा स्थान पाकर सिल्वर मेडल पर कब्जा किया है, जबकि चंडीगढ़ की टीम तीसरे स्थान पर रही और कांस्य पदक अपने नाम किया.
इंडियन ओलंपिक संघ के जनरल सेक्रेटरी डीके सिंह ने उत्तराखंड में हो रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बताया. साथ ही राफ्टिंग डेमो प्रतियोगिता के समापन पर उत्तराखंड की और से विश्व रिकॉर्ड कायम करने का भी दावा किया. साथ ही डीके सिंह ने 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन को लेकर राज्य सरकार को शुभकामनाएं दी.
ये भी पढ़ें-