हल्द्वानी (उत्तराखंड): 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम परिसर के इंडोर स्टेडियम में कई तरह के खेलों का आयोजन चल रहा है. बीते दिन फेंसिंग प्रतियोगिता में पहले दिन देश की पहली महिला ओलंपियन फेंसिंग भवानी देवी का जलवा रहा. भवानी देवी ने तमिलनाडु को पहला स्वर्ण दिलाया. जबकि पुरुष वर्ग में भी तमिलनाडु के के बिबिश ने स्वर्ण पदक जीता.
पहले दिन महिला वर्ग और पुरुष वर्ग में फाइनल इवेंट आयोजित हुआ. महिला वर्ग में पहली वरीयता प्राप्त तमिलनाडु की भवानी देवी ने फाइनल में तीसरी वरीयता प्राप्त हरियाणा की आखरी को 15-6 के अंतर से हराकर स्वर्ण जीता. आखरी को रजत पदक मिला. वहीं महाराष्ट्र की श्रुति जोशी और केरल की वी अल्का को कांस्य पदक मिले.
पुरुष वर्ग के फाइनल इवेंट में पहली वरीयता प्राप्त तमिलनाडु के के बिबिश ने दूसरी वरीयता प्राप्त बिहार के आकाश कुमार को 15-7 से हराकर स्वर्ण जीता. आकाश को रजत पदक मिला. वहीं सर्विसेज के हेमश सिंह सेन और थोकचोम बिकी को कांस्य पदक मिला. इस मौके पर एशिया फेंसिंग फेडरेशन के महासचिव राजीव मेहता, फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सतेज पाटिल, कोषाध्यक्ष बशीर अहमद खान ने खेल की शुरुआत कराई.
38वें राष्ट्रीय खेल में हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित मॉडर्न पेंटाथलॉन के दूसरे दिन उत्तराखंड के खाते में एक स्वर्ण और एक रजत पदक आया है. काशीपुर के आदित्य नेगी ने व्यक्तिगत वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है. ट्राइथल में पुरुष वर्ग के व्यक्तिगत इवेंट में काशीपुर के प्रतापपुर निवासी आदित्य नेगी ने 16.01.31 मिनट में स्वीमिंग, दौड़ और लेजर गन का इवेंट पूरा कर स्वर्ण पदक जीता. हरियाणा के बसंत तोमर ने 16.24.84 मिनट का समय लेकर रजत और महाराष्ट्र के मयंक वैभव छापेकर ने 16.34.10 मिनट का समय लेकर कांस्य पदक जीता.
पढ़ें-नेशनल गेम्स मेडल टैली, शीर्ष पर सर्विसेज, दूसरे पर कर्नाटक, टॉप 5 के नजदीक पहुंचा उत्तराखंड