ETV Bharat / state

योगनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के टॉयलेट में मिली लाश, आत्महत्या या हत्या? जांच में जुटी पुलिस - DEAD BODY FOUND IN TRAIN

हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर योगनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के टॉयलेट में व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 10, 2025, 10:23 PM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर योगनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के टॉयलेट में अधेड़ उम्र के व्यक्ति की लाश मिली है. ट्रेन गुजरात के अहमदाबाद से हरिद्वार आ रही थी. बताया जा रहा है कि यूपी के मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन से रेलवे पुलिस को मामले की जानकारी दी गई थी. तभी जीआरपी अलर्ट हो गई थी.

बताया जा रहा है कि मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन से जानकारी मिलने के बाद रुड़की रेलवे स्टेशन को पुलिस ने शव को देख लिया था, लेकिन रुड़की में ट्रेन के रुकने का समय कम होने के कारण शव को उतारा नहीं जा सका. रुड़की के बाद जब ट्रेन हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो जीआरपी ने शव को कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू की.

जीआरपी हरिद्वार थानाध्यक्ष अनुज सिंह ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 45 वर्ष आंकी जा रही है. हालांकि अभीतक उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है. आसपास के रेलवे स्टेशनों को शव का विवरण भेजा गया है, ताकि किसी गुमशुदगी की रिपोर्ट से उसका मिलान किया जा सके. इसी के साथ सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए जा रहे है. फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह आत्महत्या का मामला है या इसके पीछे कोई अन्य कारण है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा.

पढ़ें---

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर योगनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के टॉयलेट में अधेड़ उम्र के व्यक्ति की लाश मिली है. ट्रेन गुजरात के अहमदाबाद से हरिद्वार आ रही थी. बताया जा रहा है कि यूपी के मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन से रेलवे पुलिस को मामले की जानकारी दी गई थी. तभी जीआरपी अलर्ट हो गई थी.

बताया जा रहा है कि मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन से जानकारी मिलने के बाद रुड़की रेलवे स्टेशन को पुलिस ने शव को देख लिया था, लेकिन रुड़की में ट्रेन के रुकने का समय कम होने के कारण शव को उतारा नहीं जा सका. रुड़की के बाद जब ट्रेन हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो जीआरपी ने शव को कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू की.

जीआरपी हरिद्वार थानाध्यक्ष अनुज सिंह ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 45 वर्ष आंकी जा रही है. हालांकि अभीतक उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है. आसपास के रेलवे स्टेशनों को शव का विवरण भेजा गया है, ताकि किसी गुमशुदगी की रिपोर्ट से उसका मिलान किया जा सके. इसी के साथ सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए जा रहे है. फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह आत्महत्या का मामला है या इसके पीछे कोई अन्य कारण है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा.

पढ़ें---

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.