उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भारत के बड़े-बड़े राज्यों को पछाड़ उत्तराखंड बना देश का टॉपर, जानें चुनाव से जुड़ी उपलब्धि - Lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Lok Sabha Election 2024 भारत निर्वाचन आयोग ने सोशल मीडिया पर मतदान जागरूकता अभियान को लेकर मार्च महीनें की रैंकिंग जारी कर दी है. उत्तराखंड ने पूरे देश में पहला स्थान हासिल किया है. उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने सोशल मीडिया टीम को बधाई दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 30, 2024, 6:01 PM IST

देहरादून: सोशल मीडिया पर मतदान जागरूकता अभियान को लेकर किए गए कार्यों के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से मार्च की जारी रैंकिंग में उत्तराखंड को पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है. इस उपलब्धि के लिए उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने सोशल मीडिया टीम को बधाई दी है.

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए मतदाताओं के नाम संदेश:मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम के नेतृत्व में उत्तराखंड में मतदान जागरूकता अभियान को ग्राउंड स्तर और सोशल मीडिया पर योजनाबद्ध तरीके से तेजी से चलाया गया था. मतदान जागरूकता और मतदान संबंधी जानकारी से भरे क्रिएटिव कंटेंट लोगों द्वारा काफी पसंद किए गए. सीमांत ग्रामीण क्षेत्रों से पारंपरिक वेशभूषा में वोट अपील, महिला समूह का मतदान पर सुंदर गीत और स्टेट आइकॉन के साथ-साथ बॉलीवुड स्टार्स का मतदाताओं के नाम संदेश सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए हैं. सीईओ उत्तराखंड के सोशल मीडिया हैंडल पर चलाए गए रील्स और क्विज प्रतियोगिता में भी लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है.

सूचना महानिदेशक ने टीम को दी बधाई:सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने मंगलवार को सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में सोशल मीडिया टीम के साथ बैठक कर नोडल अधिकारी (सूचना) रवि विजारनीया के नेतृत्व में टीम द्वारा किए गए कार्य की सराहना की और इस उपलब्धि के लिए पूरी टीम को बधाई दी.

देश और प्रदेशभर की हस्तियों का लिया गया सहयोग:सीईओ उत्तराखंड के सोशल मीडिया प्लेटफॉम पर मतदान जागरूकता अभियान में गायक कैलाश खेर, अभिनेता मनोज बाजपेयी, राजपाल यादव, अनिरुद्ध दुबे, सूरज थापर, यश सिन्हा, अली अगसर,अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी, अर्चना पूरण सिंह, उपासना सिंह, स्टेट आइकॉन जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण, बसंती बिष्ट, लोक गायिका माधुरी बड़थवाल, पांडवाज ग्रुप, लोक गायक किशन महिपाल, इंद्र आर्य, उप्रेती सिस्टर्स, खुशी जोशी और सौरभ मैठाणी जैसी हस्तियों का सहयोग लिया गया है. इसके अलावा विश्व की सर्वश्रेष्ठ बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन, देश के जाने मानें यू ट्यूबर सौरभ जोशी और अनुराग डोभाल ने भी सोशल मीडिया टीम के माध्यम से अपनी हिस्सेदारी निभाई है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details