चित्रकूट :थाना पहाड़ी में डीआईजी के थाने में मुआयना के पहले हो रहे असलहों के अभ्यास के दौरान एक दारोगा की पिस्टल से गोली चल गई. गोली से पास ही मौजूद दो सब इंस्पेक्टर बुरी तरह लहूलुहान हो गए. आननफानन साथी पुलिसकर्मियों ने उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. वहां प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल प्रयागराज रेफर कर दिया गया. दोनों पुलिसकर्मियों की हालत स्थिर बताई जा रही है.
मामला चित्रकूट के पहाड़ी थाने का है. बताया जा रहा है कि डीआईजी अजय कुमार शुक्रवार को थाना राजपुर के मुआयने के बाद पहाड़ी थाने आने वाले थे. डीआईजी के निरीक्षण को लेकर पुलिसकर्मी तैयारी में जुटे थे. पुलिसकर्मी असलहों से प्रैक्टिस कर रहे थे. इसी दौरान एक दारोगा की पिस्टल से गोली चल गई है. गोली सब इंस्पेक्टर ननकऊ गौतम और सुरेश बहादुर सिंह को लगी. गोली लगने के बाद पुलिस स्टेशन में अफरातफरी का माहौल हो गया. फरियाद लेकर पहुंचे लोग समझ नहीं पाए कि हुआ क्या है.