लखनऊ: उत्तर प्रदेश के नगर निकायों में रिक्त पदों पर उपचुनाव की प्रक्रिया के तहत नामांकन और नाम वापसी की अवधि पूरी हो चुकी है. 19 पदों पर होने वाले उपचुनाव में 68 उम्मीदवारों ने नामांकन किया, जिनमें से 20 ने नाम वापस ले लिए. वहीं, सात प्रत्याशियों के विरुद्ध कोई नामांकन न होने के कारण उन्हें निर्विरोध विजेता घोषित किया गया. अब 12 नगर पंचायत और नगर पालिका पदों के लिए कुल 41 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
उत्तर प्रदेश नगर निकाय उपचुनाव: सात प्रत्याशी निर्विरोध जीते, 12 पदों के लिए मैदान में 41 उम्मीदवार - BY ELECTION UP
उत्तर प्रदेश के विभिन्न नगर निकायों में हो रहा उपचुनाव, 7 दिसंबर को होगा मतदान, चुनाव आयोग ने तैयारियां की पूरी
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Dec 9, 2024, 5:03 PM IST
कौशांबी: अजूबा नगर पंचायत के वार्ड संख्या 8 गांधीनगर जीटी रोड दक्षिण भाग से प्रत्याशी निर्विरोध विजेता घोषित.
गोंडा:कर्नलगंज नगर पालिका के वार्ड संख्या 10 नई बाजार के सदस्य पद पर भी एकमात्र नामांकन हुआ.
बरेली:नवाबगंज नगर पालिका के वार्ड संख्या 11 पुराना डाकखाना से निर्विरोध जीत दर्ज.
बहराइच: वार्ड संख्या 13 कानूनगोपुरा उत्तरी से भी एकमात्र प्रत्याशी निर्विरोध विजेता.
बांदा: वार्ड संख्या 14 स्वराज कॉलोनी से दो प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया, एक की जीत पक्की.
लखनऊ: अमेठी नगर पंचायत के वार्ड संख्या 11 से एकमात्र प्रत्याशी निर्विरोध विजेता.
सीतापुर: महमूदाबाद नगर पालिका के वार्ड संख्या 16 मोहम्मदाबाद खास से भी निर्विरोध जीत तय.