लखनऊ :लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर वॉशेबल एप्रन का मेंटेनेंस का काम होना है. इसके लिए पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने 18 सितंबर तक ब्लॉक लिया है. इसकी वजह से कल (सोमवार) से अलग-अलग तिथियों पर विभिन्न ट्रेनों के स्टेशनों में बदलाव किया गया है. कई ट्रेनों का संचालन अब ऐशबाग और गोमतीनगर स्टेशनों से किया जाएगा. छपरा एक्सप्रेस गोमतीनगर से चलेगी. लखनऊ जंक्शन पर कई ट्रेनों का प्लेटफॉर्म बदल दिया गया है.
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) पंकज कुमार सिंह ने बताया कि अब 15206 जबलपुर-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 2 से चलेगी. इसी तरह 12535 लखनऊ जंक्शन-रायपुर एक्सप्रेस तीन से, 15204 लखनऊ जंक्शन-बरौनी एक्सप्रेस तीन से, 15008 लखनऊ जंक्शन-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस दो से चलाई जायेगी, 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस ऐशबाग से प्लेटफॉर्म नंबर दो से चलाई जाएगी. 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस, 12209 कानपुर सेंट्रल-काठगोदाम एक्सप्रेस, 12534 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस का भी प्लेटफॉर्म बदल दिया जाएगा.
इन ट्रेनों के स्टेशन में बदलाव :20 अगस्त से 18 सितंबर तक लखनऊ जंक्शन से चलने वाली 15054 छपरा एक्सप्रेस गोमतीनगर स्टेशन से चलेगी. इसी कड़ी में अन्य ट्रेनें जो लखनऊ जंक्शन से संचालित होती थीं, अब उनके स्टेशन बदल दिए गए हैं. 19 अगस्त से 17 सितंबर तक 15053 छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस गोमतीनगर स्टेशन तक ही आएगी. 20 अगस्त से 18 सितंबर तक 12531 गोरखपुर-लखनऊ एक्सप्रेस ऐशबाग तक ही आएगी. 20 अगस्त से 18 सितंबर तक 12532 लखनऊ-गोरखपुर एक्सप्रेस ऐशबाग स्टेशन से चलाई जाएगी.