लखनऊ :राजधानी में तैनात महिला सिपाही से करीब 9 महीने से एक फौजी छेड़खानी कर रहा है. महिला सिपाही शादीशुदा है. उसके 2 बच्चे भी हैं. फौजी महिला सिपाही पर शादी का दबाव बना रहा है. फौजी महिला सिपाही के मोबाइल पर भी अलग-अलग नंबरों से फोन करता है. महिला पुलिस कर्मी उसके अब तक करीब 12 नंबरों को ब्लॉक कर चुकी है. इसके बावजूद वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. फौजी बच्चों को मारने की धमकी दे रहा है.
चिनहट इलाके की रहने वाली 2011 बैच की महिला सिपाही ने चिनहट थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़िता ने बताया कि फौजी कई महीने से उसका पीछा कर रहा है. वह 9 बार उसे गिफ्ट देने भी पहुंचा. वह हर वक्त उसका पीछा करता है. छेड़खानी करने की कोशिश भी करता है.
फौजी के कई नंबर ब्लॉक कर चुकी महिला सिपाही :पीड़िता के मुताबिक, वह शादीशुदा है. उसके दो बच्चे भी है. इसके बारे में फौजी को भी मालूम है. इसके बावजूद वह पीछा करना नहीं छोड़ रहा है. आरोपी पति को भी मारने की धमकी दे रहा है. इतना ही नहीं उसके करीब 12 नंबर ब्लॉक कर चुकी है. इसके बावजूद वह नए नंबर से कॉल करता है. बुधवार को वह बच्चों को ट्यूशन छोड़ने जा रही थी. इस दौरान आरोपी फौजी ने उसे रोककर कहा कि उसके साथ चले नहीं तो वह बच्चों को उठा ले जाएगा तब तो उसे आना ही पड़ेगा.
ड्यूटी के वक्त लगता है डर :पीड़िता के अनुसार, वह पुलिस की ड्यूटी करती है. ऐसे में घर में उसके बच्चे अकेले रहते हैं. उसे डर लगता है कि कहीं आरोपी उन्हें कुछ कर न दें. काफी समझाने के बावजूद आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. कई महीने से वह और उसका परिवार दशहत में जी रहा है. थाना प्रभारी चिनहट अश्वनी कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है, विधिक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें :23 से 31 अगस्त तक लखनऊ समेत 67 जिलों के बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, जानिए क्या है वजह