लखनऊ :चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर यात्री सुविधा बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किया जाता है. इसी कड़ी में अब टर्मिनल 3 के पास ही यात्रियों को ऑटो की सुविधा मिल सकेगी.ऑटो व अन्य प्राइवेट वाहनों का इस्तेमाल करने वाले यात्रियों को पहले एयरपोर्ट से काफी दूर उतार दिया जाता था. इससे उन्हें पैदल चलकर एयरपोर्ट बिल्डिंग तक जाना पड़ता था. ऐसे यात्रियों की सहूलियत के लिए टर्मिनल र्थी के निकट ही ऑटो स्टैंड बनाया गया है.
ऑटो स्टैंड पर खड़े होने वाले वाहनों का रजिस्ट्रेशन कराया गया है. प्रत्येक ऑटो में पास लगा हुआ है. बिना पास लगे हुए वाहन को इस स्टैंड पर खड़े होनी की अनुमति नहीं है. यात्रियों की सुरक्षा के तहत ये प्रावधान किया गया है. सभी ऑटो चालकों का पुलिस वेरिफिकेशन भी कराया गया है. साफ सुथरी छवि वाले लोगों को ही एयरपोर्ट पर ऑटो चलाने की परमिशन दी गई है.