संभल: यूपी के संभल जिले के एक सरकारी स्कूल में टीचर बच्चों को पढ़ाने के समय मोबाइल पर कैंडी क्रश गेम खेलते थे. इसके साथ ही दिनभर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लगे रहते थे. बच्चों को पढ़ाने का काम नहीं करते थे. डीएम के निरीक्षण में इन सहायक अध्यापक की पोल खुल गई.
गुरुजी विद्यालय के समय में ढाई घंटे तक मोबाइल का इस्तेमाल करते पाए गए. इन ढाई घंटे में गुरुजी ने सवा घंटे मोबाइल पर कैंडी क्रश सागा गेम खेला. जिसे डीएम ने शिक्षक की बड़ी लापरवाही मानी. डीएम ने मामले में सहायक अध्यापक को सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं. डीएम के आदेश पर बीएसए ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है.
दरअसल, जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया बुधवार की दोपहर करीब 1:45 बजे विकासखंड क्षेत्र संभल के ग्राम शरीफपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे थे. जहां निरीक्षण के दौरान डीएम ने पाया कि विद्यालय में 101 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं. लेकिन, मौके पर 47 बच्चे ही पाए गए. इस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने विद्यालय में बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिए.
इस बीच निरीक्षण के दौरान डीएम ने विद्यालय के सहायक अध्यापक प्रेम गोयल का मोबाइल फोन डिजिटल माध्यम से चेक किया तो उनका पारा चढ़ गया. दरअसल डिजिटल माध्यम से मोबाइल चेक करने पर जानकारी मिली कि सहायक अध्यापक प्रेम गोयल विद्यालय समय में ढाई घंटे तक मोबाइल का इस्तेमाल करते रहे. इसमें एक घंटा 17 मिनट तो उन्होंने कैंडी क्रश सागा गेम खेला. वहीं 26 मिनट फोन पर बातचीत की.