उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाह रे सरकारी टीचर; स्कूल में पढ़ाने के बजाय खेल रहे 'कैंडी क्रश', चलाते रहे फेसबुक-इंस्टाग्राम, डीएम ने किया सस्पेंड - Teacher Playing Candy Crush - TEACHER PLAYING CANDY CRUSH

गुरुजी विद्यालय के समय में ढाई घंटे तक मोबाइल का इस्तेमाल करते पाए गए. इन ढाई घंटे में गुरुजी ने सवा घंटे मोबाइल पर कैंडी क्रश सागा गेम खेला. जिसे डीएम ने शिक्षक की बड़ी लापरवाही मानी. डीएम ने मामले में सहायक अध्यापक को सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं. डीएम के आदेश पर बीएसए ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है.

Etv Bharat
संभल के स्कूल का निरीक्षण करते डीएम डॉ. राजेंद्र पेंसिया. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 11, 2024, 11:56 AM IST

संभल: यूपी के संभल जिले के एक सरकारी स्कूल में टीचर बच्चों को पढ़ाने के समय मोबाइल पर कैंडी क्रश गेम खेलते थे. इसके साथ ही दिनभर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लगे रहते थे. बच्चों को पढ़ाने का काम नहीं करते थे. डीएम के निरीक्षण में इन सहायक अध्यापक की पोल खुल गई.

गुरुजी विद्यालय के समय में ढाई घंटे तक मोबाइल का इस्तेमाल करते पाए गए. इन ढाई घंटे में गुरुजी ने सवा घंटे मोबाइल पर कैंडी क्रश सागा गेम खेला. जिसे डीएम ने शिक्षक की बड़ी लापरवाही मानी. डीएम ने मामले में सहायक अध्यापक को सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं. डीएम के आदेश पर बीएसए ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है.

संभल के स्कूल का निरीक्षण करने के बाद मीडिया से बात करते डीएम डॉ. राजेंद्र पेंसिया. (वीडियो क्रेडिट; Etv Bharat)

दरअसल, जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया बुधवार की दोपहर करीब 1:45 बजे विकासखंड क्षेत्र संभल के ग्राम शरीफपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे थे. जहां निरीक्षण के दौरान डीएम ने पाया कि विद्यालय में 101 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं. लेकिन, मौके पर 47 बच्चे ही पाए गए. इस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने विद्यालय में बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिए.

इस बीच निरीक्षण के दौरान डीएम ने विद्यालय के सहायक अध्यापक प्रेम गोयल का मोबाइल फोन डिजिटल माध्यम से चेक किया तो उनका पारा चढ़ गया. दरअसल डिजिटल माध्यम से मोबाइल चेक करने पर जानकारी मिली कि सहायक अध्यापक प्रेम गोयल विद्यालय समय में ढाई घंटे तक मोबाइल का इस्तेमाल करते रहे. इसमें एक घंटा 17 मिनट तो उन्होंने कैंडी क्रश सागा गेम खेला. वहीं 26 मिनट फोन पर बातचीत की.

इसके अलावा 17 मिनट फेसबुक चलाया 11 मिनट गूगल क्रोम का इस्तेमाल किया. यही नहीं 8 मिनट एक्शन डैश तथा 6 मिनट यूट्यूब का इस्तेमाल किया. यही नहीं गुरुजी ने 5 मिनट इंस्टाग्राम, 6 मिनट दीक्षा एप एवं 3 मिनट रीड अलंग एप का इस्तेमाल किया.

डीएम ने बताया कि इन सभी मोबाइल एप में सिर्फ दीक्षा और रेड अलांग विभागीय हैं. उन्होंने बताया कि इन दोनों एप के अलावा अन्य एप चलाने से स्पष्ट होता है कि शिक्षक अपनी जिम्मेदारी बखूबी नहीं निभा रहे हैं. विभाग और उच्च अधिकारियों के आदेश की अवहेलना कर रहे हैं.

विद्यालय में छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. डीएम ने इस मामले में बीएसए को सहायक अध्यापक प्रेम गोयल को सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं. बीएसए अलका शर्मा ने बताया कि डीएम के आदेश पर सहायक अध्यापक प्रेम गोयल को सस्पेंड कर दिया गया है.

ये भी पढ़ेंःफर्जी मेल के जरिए भेजा नियुक्ति पत्र, 9 लोग बन गए सरकारी टीचर, शिक्षक भर्ती घोटाले में 5 गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details