गाजीपुर/ वाराणसी :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी और गाजीपुर के दौरे पर रहेंगे. दोनों जिलों में वह विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. सबसे पहले वह गाजीपुर में पहुंचेंगे. यहां वह मेघबरन सिंह हॉकी स्टेडियम में हॉकी खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे. वह कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे. इसके बाद वह वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगे. यहां वह अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.
सीएम योगी का गाजीपुर के सैदपुर के करमपुर में आगमन होगा. मुख्यमंत्री शनिवार की दोपहर 1 बजकर 20 मिनट पर हेलीकॉप्टर से मेघबरन सिंह पीजी कॉलेज में उतरेंगे. इसके बाद 1ः25 पर फ्लीट से कुछ ही कदम की दूरी पर मौजूद कार्यक्रम स्थल मेघबरन सिंह हॉकी स्टेडियम में दोपहर 1ः30 पर पहुंचेंगे. यहां वह दोपहर 2ः30 तक कार्यक्रम में शामिल होंगे.
पेरिस ओलंपिक में हॉकी में कांस्य पदक जीतने वाले भारतीय टीम के खिलाड़ी करमपुर निवासी राजकुमार पाल व ललित उपाध्याय को सीएम सम्मानित करेंगे. इस दौरान वह खिलाड़ियों और आम लोगों को संबोधित करेंगे. इसके बाद 2ः30 पर अपनी फ्लीट से हेलीपैड स्थल के लिए रवाना हो जाएंगे. 2ः40 पर वह वाराणसी के पुलिस लाइन के लिए रवाना हो जाएंगे.
सीएम योगी दोपहर 2.55 बजे वाराणसी पहुंचेंगे. वह एक ट्रस्ट के अस्पताल में डायलिसिस केंद्र का उद्घाटन करेंगे. कानून और विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करने के साथ जनप्रतिनिधियों से मुलाकात भी करेंगे. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने के पश्चात वह काल भैरव मंदिर भी जाएंगे. सीएम योगी विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी करने जा सकते हैं.