उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष बोले- PDA का असली रूप विधानसभा उपचुनाव में दिखा, सारा पिछड़ा, दलित भाजपा के साथ - LUCKNOW NEWS

पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग की बैठक में 18 अहम बिंदुओं पर लिया गया फैसला.

उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग की बैठक
उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग की बैठक (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 28, 2024, 10:36 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग की बैठक गुरुवार को आयोग के अध्यक्ष राजेश वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. इस महत्वपूर्ण बैठक में आयोग के उपाध्यक्ष सोहन लाल श्रीमाली, सचिव मनोज कुमार सागर व अन्य सदस्य उपस्थित रहे. बैठक में अन्य पिछड़ा वर्ग की जातियों के मेल मिलाप/निष्कासन, उनके उत्थान और विकास से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श करते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.

उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग के अध्यक्ष ने दी जानकारी (Video credit: ETV Bharat)

बैठक में सर्व सहमति से लिया गया फैसला :ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष राजेश वर्मा ने कहा कि बैठक में 18 अहम बिंदु सामने आए. इन पर सर्व सहमति से फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि पिछड़ी जाति के जो लोग अगड़ी जाति का सरनेम लगते हैं, उनको मूल्य जाति के आधार पर ही सरकारी नीतियों का फायदा मिल सकेगा. बैठक में यह भी बात सामने आई की पिछड़ी जाति के लोगों ने आग्रह किया था कि अगड़ी जाति में उन्हें शामिल किया जाए, लेकिन उनके इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया. उन्होंने यह भी बताया कि पिछड़ी जाति के लोग अगर अगड़ी जाति का सरनेम लगते हैं तो उनको यह अधिकार हासिल है, लेकिन सरकारी सतह पर उन्हें उनके मूल्य जाति से ही फायदा पहुंचाया जाएगा. क्रीमी लेयर पर उन्होंने बताया कि इस मुद्दे को अभी स्थगित कर दिया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस पर चर्चा करने के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा.

'केश कला बोर्ड' के गठन का प्रस्ताव : बैठक में सर्वप्रथम 'केश कला बोर्ड' के गठन का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया. यह मांग मनोज कटारिया द्वारा की गई, जिसमें प्रदेश के केश कला व्यवसाय से जुड़े लोगों के विकास और उनके कौशल को संरक्षित करने की आवश्यकता बताई गई. आयोग ने सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए शासन को 'केश कला बोर्ड' के गठन के लिए संस्तुति प्रेषित करने का निर्णय लिया. इसके अतिरिक्त, स्वर्णकार समाज की प्राचीन स्वर्ण एवं चांदी के आभूषण निर्माण कला के संरक्षण के लिए 'स्वर्ण कला आयोग' के गठन का प्रस्ताव भी रखा गया, जिसे संजीव कुमार ने प्रस्तुत किया. इस प्रस्ताव को भी आयोग ने मंजूरी देते हुए शासन को संस्तुति भेजने का निर्णय लिया.

27 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने पर भी चर्चा : शासकीय निर्माण कार्यों में अन्य पिछड़े वर्गों के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने पर भी बैठक में चर्चा हुई. आयोग ने इसे अत्यधिक आवश्यक मानते हुए सभी विभागों में इस आरक्षण व्यवस्था को लागू करने के लिए शासन को संस्तुति प्रेषित करने का निर्णय लिया. पिछड़े वर्ग के वृद्ध व्यक्तियों के जीवन स्तर को सुधारने के उद्देश्य से आयोग ने केंद्रीय सेक्टर योजना के तहत वृद्धाश्रमों के निर्माण की सिफारिश की, ताकि वृद्ध व्यक्तियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके. बैठक में खंगार जाति को अन्य पिछड़े वर्ग की सूची में सम्मिलित करने के संदर्भ में चर्चा हुई. आयोग ने बताया कि इस विषय पर पूर्व में ही संस्तुति प्रेषित की जा चुकी है. अब इस सिफारिश के संदर्भ में शासन को अनुस्मारक पत्र भेजने का निर्णय लिया गया. क्रीमीलेयर की आय सीमा बढ़ाने के प्रस्ताव पर भी विचार किया गया और इसे आगामी बैठक में प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया.


सर्वेक्षण के लिए गठित की जाएगी समिति :नॉन-क्रीमीलेयर के प्रमाण-पत्र में संशोधन के संदर्भ में बैठक में निर्णय लिया गया कि इस विषय पर प्रस्ताव तैयार कर अध्यक्ष के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा. गोरखा समुदाय को अन्य पिछड़े वर्ग की सूची में सम्मिलित करने के प्रस्ताव पर विस्तृत चर्चा करते हुए आयोग ने निर्णय लिया कि जिलों से पुनः जानकारी प्राप्त की जाएगी. इसके बाद इस विषय पर विस्तृत सर्वेक्षण करने के लिए एक समिति गठित की जाएगी. बैठक में थानाध्यक्षों की तैनाती में आरक्षण व्यवस्था का अनुपालन सुनिश्चित करने के विषय पर भी चर्चा हुई. आयोग ने इसे पिछड़े वर्ग के प्रतिनिधित्व के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण मानते हुए शासन को इस संबंध में सिफारिश भेजने का निर्णय लिया.


यह भी पढ़ें : यूपी राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष हीरा ठाकुर से ईटीवी भारत की खास बातचीत

यह भी पढ़ें : बदायूं: सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष ने बरसात से पूर्व नालों की सफाई करने के दिया निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details