ETV Bharat / state

कानपुर में डेढ़ साल के बेटे की हत्या के बाद मां ने भी दी जान, मायके वालों ने किया हंगामा - KANPUR MURDER

फोरेंसिक टीम ने मौके से जुटाए साक्ष्य, पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार.

बेटे की हत्या के बाद मां ने  भी दी जान.
बेटे की हत्या के बाद मां ने भी दी जान. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 18, 2025, 7:38 AM IST

कानपुर : पारिवारिक कलह में मां ने डेढ़ साल के बेटे की हत्या के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली. मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के उर्सला कंपाउंड का है. गुरुवार देर रात दादी और पति ड्यूटी के बाद घर पहुंचे तो कमरे में महिला और बच्चे की लाश पड़ी थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

रोते-बिलखते परिवार के लोग.
रोते-बिलखते परिवार के लोग. (Photo Credit; ETV Bharat)

उर्सला कंपाउंड में सुमित अपनी पत्नी स्नेहा (26), डेढ़ साल के बेटे सम्राट और दादी रानी के साथ रहता है. सुमित एक निजी पैथोलॉजी में काम करता है. जबकि उसकी दादी उर्सला अस्पताल में सफाई कर्मचारी हैं. सुमित का बड़ा भाई रंजीत उर्सला में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है. एक भाई अमित भी है. अमित और रंजीत मां राजकुमारी के साथ आवास विकास कल्याणपुर में रहते हैं.

रोते-बिलखते परिवार के लोग.
रोते-बिलखते परिवार के लोग. (Photo Credit; ETV Bharat)

सुमित रोजाना ड्यूटी खत्म होने के बाद दादी के साथ घर लौटता था. सोमवार की देर शाम दोनों घर पहुंचे तो देखा कि दरवाजा पहले से ही खुला है. इससे उन्हें अनहोनी की आशंका होने लगी. रानी अंदर पहुंची तो उनकी चीख निकल गई. बेड पर सम्राट की लाश पड़ी थी. कुछ दूरी पर बहू स्नेहा का भी शव पड़ा था.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर की जांच-पड़ताल.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर की जांच-पड़ताल. (Photo Credit; ETV Bharat)

सांस चलने की आशंका में परिवार के लोग मां और बेटे को उर्सला अस्पताल की इमरजेंसी में ले गए. वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए.

आत्महत्या किसी भी समस्या समाधान नहीं है.
आत्महत्या किसी भी समस्या समाधान नहीं है. (Photo Credit; ETV Bharat)
आत्महत्या किसी भी समस्या समाधान नहीं है.
आत्महत्या किसी भी समस्या समाधान नहीं है. (Photo Credit; ETV Bharat)

मायके पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाकर हंगामा करना शुरू कर दिया. पुलिस से भी नोकझोंक हुई. कोतवाली थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद पांडे ने बताया कि मां और बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा. दंपत्ति में कलह की बात सामने आई है.

यह भी पढ़ें : बरेली में पार्सल ठेकेदार की हत्या का सीसीटीवी सामने आया; मुख्य आरोपी गिरफ्तार

कानपुर : पारिवारिक कलह में मां ने डेढ़ साल के बेटे की हत्या के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली. मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के उर्सला कंपाउंड का है. गुरुवार देर रात दादी और पति ड्यूटी के बाद घर पहुंचे तो कमरे में महिला और बच्चे की लाश पड़ी थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

रोते-बिलखते परिवार के लोग.
रोते-बिलखते परिवार के लोग. (Photo Credit; ETV Bharat)

उर्सला कंपाउंड में सुमित अपनी पत्नी स्नेहा (26), डेढ़ साल के बेटे सम्राट और दादी रानी के साथ रहता है. सुमित एक निजी पैथोलॉजी में काम करता है. जबकि उसकी दादी उर्सला अस्पताल में सफाई कर्मचारी हैं. सुमित का बड़ा भाई रंजीत उर्सला में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है. एक भाई अमित भी है. अमित और रंजीत मां राजकुमारी के साथ आवास विकास कल्याणपुर में रहते हैं.

रोते-बिलखते परिवार के लोग.
रोते-बिलखते परिवार के लोग. (Photo Credit; ETV Bharat)

सुमित रोजाना ड्यूटी खत्म होने के बाद दादी के साथ घर लौटता था. सोमवार की देर शाम दोनों घर पहुंचे तो देखा कि दरवाजा पहले से ही खुला है. इससे उन्हें अनहोनी की आशंका होने लगी. रानी अंदर पहुंची तो उनकी चीख निकल गई. बेड पर सम्राट की लाश पड़ी थी. कुछ दूरी पर बहू स्नेहा का भी शव पड़ा था.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर की जांच-पड़ताल.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर की जांच-पड़ताल. (Photo Credit; ETV Bharat)

सांस चलने की आशंका में परिवार के लोग मां और बेटे को उर्सला अस्पताल की इमरजेंसी में ले गए. वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए.

आत्महत्या किसी भी समस्या समाधान नहीं है.
आत्महत्या किसी भी समस्या समाधान नहीं है. (Photo Credit; ETV Bharat)
आत्महत्या किसी भी समस्या समाधान नहीं है.
आत्महत्या किसी भी समस्या समाधान नहीं है. (Photo Credit; ETV Bharat)

मायके पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाकर हंगामा करना शुरू कर दिया. पुलिस से भी नोकझोंक हुई. कोतवाली थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद पांडे ने बताया कि मां और बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा. दंपत्ति में कलह की बात सामने आई है.

यह भी पढ़ें : बरेली में पार्सल ठेकेदार की हत्या का सीसीटीवी सामने आया; मुख्य आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.