उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पहले युवती को भगाया फिर धर्म परिवर्तन का बनाने लगा दबाव, इंकार करने पर रेप, 3 आरोपी गिरफ्तार - Amethi girl Rape - AMETHI GIRL RAPE

अमेठी की एक युवती को युवक फुसलाकर भगा ले गया. वह युवती पर धर्म परिवर्तन का दबाव डालने लगा. इंकार करने पर युवती के साथ घिनौनी हरकत की. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. 3 आरोपी पकड़े गए हैं.

पुलिसअन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.
पुलिसअन्य आरोपियों की तलाश कर रही है. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 25, 2024, 8:06 AM IST

अमेठी :धर्म परिवर्तन का विरोध करने पर युवती के साथ रेप का मामला सामने आया है. युवती दूसरे समुदाय की है. गैर जाति के लोग उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव डाल रहे थे. आरोप है कि इससे इंकार करने पर आरोपी ने उसके साथ घिनौनी हरकत की. युवती बहाना बनाकर उसके चंगुल से छूटी. शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. दोबारा से तहरीर देने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. 3 आरोपी सलाखों के पीछे हैं.

रामगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार गांव के प्रधान पति के कहने पर वह मनरेगा में मेट के रूप में काम करती थी. ग्राम प्रधान को उसके पिता ठीक तरह से जानते हैं. ग्राम प्रधान के यहां आजाद, मुंशीरजा, मो. मंसूर एवं अब्दुल मजीद का आना-जाना रहता है. 7 मई की रात आजाद उसे प्रधानपति, मुंशीरजा, मंसूर और अब्दुल मजीद के सहयोग से भगा ले गया.

इसका बाद धर्म परिवर्तन का दबाव डालने लगा. आजाद ने पहले से तैयार एक शपथ पत्र पर जबरन हस्ताक्षर करा लिया. धर्म बदलने से इंकार करने पर कई बार उसके साथ रेप किया गया. घटना की शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी गई. आजाद ने उसे सुल्तानपुर जिले में किसी गोपनीय जगह पर लेकर रहता था.

15 जुलाई की रात आजाद उसे अपने घर लेकर गया. इस दौरान वह किसी तरह बहाना बनाकर फरार हो गई. अगले दिन 16 जुलाई को पीड़िता के पिता लिखित शिकायत लेकर थाना रामगंज पहुंचे. यहां पुलिस ने सुनवाई नहीं की. इसके बाद 22 अगस्त पीड़िता पिता के साथ थाने पहुंची. पुलिस ने 24 अगस्त को प्रधानपति सहित 5 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया.

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेसनोट के अनुसार पीड़िता की तहरीर पर 5 के विरुद्ध मुदकम पंजीकृत किया गया. नामजद अभियुक्तों में से आजाद, मुंशीरजा, मो. मंसूर पुलिस पकड़े जा चुके हैं. अन्य की तलाश के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. एसओ अजयेंद्र पटेल के अनुसार जल्द ही अन्य आरोपियों को भी पकड़ लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें :संगम नगरी में घर का सपना होगा पूरा, 5 हजार आवासीय प्लॉट बेचने की तैयारी में पीडीए, जानिए कहां कहां और कितने साइज के मिलेंगे भूखंड

ABOUT THE AUTHOR

...view details