मुजफ्फरपुर: बिहार में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक ने स्वास्थ्य सेवा को लेकर एक नई पहल की है. इसके तहत साल में महज 365 रुपये में पूरे परिवार का छोटे से लेकर गंभीर बीमारियों का इलाज हो सकेगा. इसकी शुरुआत डिजिटल हेल्थकेयर सर्विस देने वाली संस्था एम-स्वास्थ्य के साथ की गई है.
हेल्थ इंश्योरेंस प्लान में क्या है खास?:दरअसल उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, एम-स्वास्थ्य के साथ मिलकर ग्राहकों को महज 1 रूपए रोजाना में, परिवार के 6 सदस्यों को इलाज की सुविधा देने जा रही है. शुरुआती दौर में पुराने खाता धारक को तीन महीनों तक इलाज के लिए कोई राशी नहीं लगेगी. 3 महीनों के बाद उन्हें 1 रुपए के शुल्क पर एक परिवार के 6 लोगों का मुफ्त इलाज होगा.
मुजफ्फरपुर में डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति: बता दें कि स्वास्थ्य को लेकर डॉक्टर और एएनएम को प्रतिनियुक्त कर दिया गया है. अभी बैंक के समीप उत्तर बिहार में कुल 56 ई-क्लिनिक्स खोली गई है, इसमें 4 क्लिनिक मुजफ्फरपुर में भी खोले गए हैं. इनमें ऑनलाइन सुविधा भी उपलब्ध है, जिसके तहत 24 घंटे में किसी भी वक्त मेडिकल टीम पहुंचकर आपका उपचार करेगी. देखा जाए तो बिहार में पहली बार किसीसरकारी बैंक ने मुफ्त मेडिकल क्लिनिक खोलने की पहल की है.
बैंक के साथ एम-स्वास्थ्य की टीम कर रही काम:एम-स्वास्थ्य के सीईओ नीरज माहेश्वरी ने बताया कि उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के साथ मिलकर एम-स्वास्थ्य की टीम ने टेलीमेडिसिन परामर्श, ई-क्लिनिक, स्वास्थ्य शिविर और वार्षिक जांच जैसी सेवाएं देने की बात कही है. इसके तहत बिहार में 570 ई-क्लिनिक्स खोले जायेंगे.