बिहार

bihar

ETV Bharat / state

केबीसी 16 : लाखों रुपए जीते लेकिन क्रिकेट के इस सवाल पर बिहार के कंटेस्टेंट ने गवां दी रकम - KBC 16

कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 में बिहार के कंटेस्टेंट ने क्रिकेट के एक सवाल पर अपने लाखों रुपये गंवा दिए. जानें क्या था वो सवाल..

Kaun Banega Crorepati 16
केबीसी में उत्तम कुमार झा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 17, 2025, 7:05 PM IST

बांका:इस बार कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 16 में बांका के रजौन प्रखंड के छोटे से गांव भगवानपुर से एक शख्स का चयन 13 जनवरी को हुआ था. जिसके बाद उत्तम कुमार झा को मुंबई बुलाया गया. जहां उन्होंने फास्ट फिंगर फर्स्ट खेला और हॉट सीट पर अपनी जगह बनाई.

8 साल से केबीसी में जाने की थी तमन्ना: उत्तम कुमार झा ने बताया कि वो अपने पूरे परिवार के साथ दिल्ली में रहकर एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं. वो पिछले 8 सालों से लगातार कौन बनेगा करोड़पति में भाग लेने के लिए प्रयास कर रहे थे. इस बार उन्हें सफलता हाथ लगी, जिसके बाद केबीसी में हॉट सीट पर बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के सामने उन्हें बैठने का मौका मिला.

"जब से मैं कौन बनेगा करोड़पति देखा था तब से मेरे मन में था कि मैं भी एक बार इसमें जरूर भाग लूं. आठ बार प्रयास करने के बाद मुझे सफलता मिली. आगे भी इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रयास करूंगा."-उत्तम कुमार झा, कंटेस्टेंट, केबीसी

अमृत मंथन के इस सवाल पर जीता दिल: कौन बनेगा करोड़पति में 10 प्रश्नों का उत्तर देने के बाद महानायक अमिताभ बच्चन ने उनसे प्रश्न किया कि बिहार के बांका जिले स्थित पहाड़ी का नाम क्या है, जो अमृत मंथन से संबंधित है. इस उत्तम ने बताया कि बांका जिले का यह फेमस जगह है, इसे मंदार पर्वत कहते हैं.

इस लाइफ लाइन से हार गए सारे पैसे: इसके बाद उन्हें 10 प्रश्नों का उत्तर देने के लिए कहा गया. वहीं 20 हजार के सवाल के लिए इन्होंने एक लाइफ लाइन ऑडियंस पोल का इस्तेमाल किया. इसके बाद उन्होंने 3 लाख 20 हजार के लिए अपने मित्र को लाइफलाइन के तहत फोन किया लेकिन किसी कारण बस उन्हें मदद नहीं मिल सकी. इसके बाद वो अपनी आखिरी लाइफ लाइन डबल टिक का इस्तेमात करते हैं, जिसमें गलत जवाब देकर वो 3 लाख 10 हजार रुपये हार जाते हैं.

इस सवाल का नहीं दे पाएं जवाब: उत्तम ने 9 सवालों तक 3 लाख 20 हजार रुपए जीते, लेकिन अगले सवाल पर गलत जवाब देने के कारण राशि घटकर 10 हजार रुपए रह गई. उनका अखिरी सवाल था कि इस बार 2025 में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध कौन सी क्रिकेट टीम खेलेगी?. जिसका वो सही जवाब नहीं दे पाएं.

पढ़ें-KBC 16 में सहरसा की बेटी अपूर्वा चौधरी का जलवा, हॉट सीट पर बैठकर जीते लाखों रुपये, इस सवाल पर खत्म हुआ खेल - KBC 16

ABOUT THE AUTHOR

...view details