करनाल:सनातन धर्म में एकादशी का व्रत बहुत ही लाभकारी माना जाता है. एकादशी का व्रत करने से सभी प्रकार के पाप व दोष से मुक्ति मिल जाती है और अक्षय पुण्य का फल प्राप्त होता है. इस समय मार्गशीर्ष महीना चल रहा है और इस महीने में कृष्ण पक्ष की एकादशी आने वाली है. जिसका बहुत ही ज्यादा महत्व है. एकादशी का व्रत करने से घर में सुख समृद्धि आती है और वही सभी प्रकार की मनोकामना पूरी होती है. जिस दिन विधिवत रूप से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना की जाती है. तो आईए जानते हैं कि मार्गशीर्ष महीने में आने वाली उत्पन्ना एकादशी कब है और इसका क्या महत्व है.
कब है उत्पन्ना एकादशी:पंडित विश्वनाथ ने बताया कि सनातन धर्म में एकादशी का बहुत ही ज्यादा महत्व होता है. एक साल में 24 एकादशी होती हैं और मार्गशीर्ष महीने के कृष्ण पक्ष में आने वाली एकादशी को उत्पन्ना एकादशी के नाम से जाना जाता है. एकादशी की शुरुआत 26 नवंबर को रात के 1:01 पर होगी. जबकि इसका समापन 27 नवंबर को सुबह 3:47 पर होगा. इसलिए एकादशी का व्रत 26 नवंबर के दिन रखा जाएगा.
इस दिन विधिवत रूप से भगवान विष्णु की पूजा अर्चना की जाती है. भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करने का शुभ मुहूर्त का समय सुबह 9:31 से शुरू होकर दोपहर 1:27 तक रहेगा. एकादशी के व्रत का पारण अगले दिन किया जाता है. ऐसे में एकादशी के व्रत का पारण करने का समय 27 नवंबर को दोपहर 1:13 से शुरू होकर 3:19 तक रहेगा.
एकादशी के दिन बन रहे शुभ योग:उत्पन्ना एकादशी का दिन काफी लाभकारी माना जा रहा है. क्योंकि इस दिन तीन शुभ योग का निर्माण हो रहा है. इस दिन आयुष्मान योग, प्रीति योग और द्विपुष्कर योग बन रहे हैं. इसलिए इस बार एकादशी के व्रत का महत्व और भी ज्यादा बढ़ जाता है. माना जाता है कि अगर इन तीनों योग में भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करें, तो उसमें ज्यादा लाभकारी है. धार्मिक शास्त्रों के अनुसार उत्पन्ना एकादशी के दिन ही देवी एकादशी का अवतरण हुआ था. इसलिए इसको उत्पन्ना एकादशी के नाम से जाना जाता है.