हैदराबाद (डेस्क).मक्खी, मच्छर और कॉकरोच घर में कई गंभीर बीमारियों का कारण बनते हैं. इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए हम बाजार में उपलब्ध स्प्रे लाते हैं, लेकिन इनके इस्तेमाल से भी हमारे शरीर को नुकसान पहुंचता है. ऐसे में कुछ घरेलू नुस्खे अपनाकर आप कॉकरोच को दूर भगा सकते हैं.
- सबसे पहले जरूरी है कि घर को हमेशा साफ-सुथरा रखना चाहिए.
- अलमारी और रसोई सिंक पर थोड़ा अधिक ध्यान दिया जाना चाहिए. जहां नमी होती है वहां कॉकरोचों को पनपने का मौका मिलता है.
- खाने के तुरंत बाद प्लेट धो लेना चाहिए. यदि कोई खाना बच गया है तो उसे बाहर कर दें.
- घर में गत्ते के बक्सों का ध्यान रखें. लकड़ी के गूदे से बने ये बक्से तिलचट्टे के लिए अच्छा भोजन होते हैं.
- आवश्यकता न होने पर घर की खिड़कियां और दरवाजे बंद कर देने चाहिए.
- घर में इस्तेमाल होने वाले कूड़ेदान को समय-समय पर साफ करें. रात के समय उन्हें घर से बाहर रखें.
पढ़ें.बारिश के खुशनुमा मौसम में कीड़े-मकौड़े और मच्छर कर रहे परेशान, ऐसे पाएं छुटकारा - Utility News
इन टिप्स के साथ-साथ कुछ प्राकृतिक उपाय अपनाकर आप कॉकरोचों को घर में आने से रोक सकते हैं.
- प्याज: कॉकरोचों को इसकी तीखी गंध पसंद नहीं होती. ऐसे में अपने घर के आसपास घूम रहे कॉकरोचों को भगाने के लिए प्याज के रस का छिड़काव करें. इससे वे घर से भाग जाते हैं.
- लौंग:लौंग को कॉकरोच के लिए सबसे अच्छा उपाय कहा जा सकता है. इसमें किसी अतिरिक्त प्रयास की आवश्यकता नहीं है. जिस जगह पर कॉकरोच घूमते हैं वहां लौंग डाल देना ही काफी है.
- बेकिंग सोडा और चीनी : इन दोनों सामग्रियों को बराबर मात्रा में मिला लें और जहां कॉकरोच घूमते हों वहां छिड़क दें. इन्हें खाने वाले कॉकरोच तुरंत मर जाते हैं.
- दालचीनी:इसकी तीखी गंध से कॉकरोचों को एलर्जी हो जाती है. जिन जगहों पर कॉकरोच घूमते हैं वहां दालचीनी पाउडर और नमक मिलाकर छिड़कें. इससे कॉकरोच और उनके अंडे भी मर जाते हैं.
डिस्क्लेमर: वेबसाइट पर दी गई सभी स्वास्थ्य जानकारी, चिकित्सा युक्तियां और सुझाव केवल आपकी जानकारी के लिए हैं. हम यह जानकारी वैज्ञानिक अनुसंधान, अध्ययन, चिकित्सा और स्वास्थ्य पेशेवर सलाह के आधार पर प्रदान कर रहे हैं.