छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार में भाजपा की ऐतिहासिक जीत, मंत्री टंकराम वर्मा का धान से तोलकर सम्मान - URBAN BODY POLL RESULTS IN CG

बलौदाबाजार में भाजपा की ऐतिहासिक जीत के बाद मंत्री टंकराम वर्मा की मौजूदगी में विशाल विजय रैली निकली गई.

URBAN BODY POLL RESULTS IN CG
बलौदाबाजार में भाजपा की विजय रैली (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 16, 2025, 8:01 AM IST

बलौदाबाजार : नगरीय निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को ऐतिहासिक जीत मिली है. चुनावी नतीजे आने के बाद बलौदाबाजार जिला मुख्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने शानदार विजय रैली निकाली. रैली के दौरान पूरे शहर में उत्साह और जश्न का माहौल देखने को मिला. विजय रैली में राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, नवनियुक्त नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन सहित भाजपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और स्थानीय पार्षद शामिल हुए. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी कर जीत का जश्न मनाया.

मंत्री टंकराम वर्मा को धान से तौला :बीजेपी की विजयरैली के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा को धान से तौलकर भव्य स्वागत किया. इसके बाद नवनियुक्त नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन का फल से तौलकर सम्मान किया गया. इस अनोखे स्वागत समारोह ने जनता और कार्यकर्ताओं में उत्साह भर दिया. लोगों ने इसे भाजपा सरकार की नीतियों और विकास कार्यों का सम्मान बताया. राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने भाजपा की अभूतपूर्व सफलता पर खुशी जाहिर की.

बलौदाबाजार में भाजपा की विजय रैली (ETV Bharat Chhattisgarh)

भारतीय जनता पार्टी का एक वर्ष का कार्यकाल छत्तीसगढ़ के विकास के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश में विकास की नई इबारत लिखी जा रही है. जनता ने इसी कार्यशैली पर अपनी मुहर लगाई है. भाजपा सरकार पर जनता का विश्वास और समर्थन निरंतर बढ़ रहा है. अब हम विकास को और तेज गति देंगे : टंकराम वर्मा, राजस्व मंत्री

नवनियक्त अध्यक्ष ने जनता को दिया धन्यवाद :नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन ने भी जनता के अपार समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि यह जीत जनता की जीत है. यह विजय भाजपा की नीतियों और योजनाओं में लोगों के भरोसे का प्रमाण है.

बलौदाबाजार का सर्वांगीण विकास मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी और हम शहर को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए पूरी ईमानदारी से कार्य करेंगे : अशोक जैन, नवनिर्वाचित अध्यक्ष, नगर पालिका बलौदाबाजार

भाजपा की जीत का संदेश :बलौदाबाजार में भाजपा की यह ऐतिहासिक जीत दर्शाती है कि जनता ने विकास और स्थिरता के लिए भाजपा को चुना है. सरकार की योजनाएं और नीतियां जमीनी स्तर पर असर दिखा रही हैं. जनता भाजपा सरकार की कार्यशैली से फिलहाल संतुष्ट नजर आ रही है.

छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में खिला कमल, कांग्रेस का सूपड़ा साफ, राजधानी भी नहीं लगी हाथ, यह रही वजह
लोकसभा की लीड निकाय चुनाव में रिपीट होने से मिला जनादेश, कोरबा में खत्म हुआ भाजपा के 10 साल का सूखा
छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव परिणाम , बीजेपी की आंधी में उड़ा पंजा, 10 नगर निगम , 35 नगर पालिका और 81 नगर पंचायत पर भाजपा का कब्जा

ABOUT THE AUTHOR

...view details