फर्रुखाबाद: UPSE Exam 2023 Result: यूपी पुलिस में हेड कांस्टेबल के बेटे को सिविल सर्विस परीक्षा 2023 में बड़ी सफलता मिली है. बेटे ने 296 रैंक के साथ परीक्षा पास की है. माना जा रहा है कि उन्हें IPS मिल जाएगा.
फर्रुखाबाद के जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर नीम करोरी निवासी संजय दुबे बिल्हौर के एसीपी कार्यालय में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं. वह बीते माह ही फिरोजाबाद से स्थानांतरित होकर बिल्हौर गए हैं. उनके बेटे विशाल दुबे का चयन IPS में हुआ है.
विशाल दुबे की मां रेनू दुबे एक गृहिणी हैं. उनकी बहन वैष्णवी फर्रुखाबाद के दयाल कॉलेज से फाइन आर्ट का डिप्लोमा कर रही हैं. विशाल दुबे की प्राथमिक शिक्षा फिरोजाबाद से हुई है. कक्षा 6 से इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई उसने राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल बेंगलुरु से की. उसके बाद स्नातक की पढ़ाई सेंट जॉन्स कॉलेज आगरा से पॉलिटिकल साइंस विषय से की है. उनके चयन के बाद उनके क्षेत्र व शहर में खुशी का माहौल है.