नई दिल्ली: दिल्ली कोचिंग हादसे के बाद UPSC स्टूडेंट्स का गुस्सा भड़क गया है. घटना के तीसरे दिन सोमवार को भी स्टूडेंट्स ने जगह-जगह प्रदर्शन किया. देर रात मुखर्जी नगर इलाके में गुस्साए छात्रों ने प्रदर्शन कर मुख्य सड़क को जाम कर दिया. प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना कि जितनी गलती कोचिंग सेंटर चलाने वाले मालिकों की है, उतनी ही गलती नगर निगम और अन्य संबंधित विभाग की भी है. उन पर भी होनी चाहिए.
छात्र-छात्राओं का कहना है कि आखिरकार इतनी बड़ी लापरवाही को पहले क्यों नहीं रोका गया? आखिरकार क्यों नियमों को तक पर रख कर स्टूडेंट्स की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था और अभी भी कई ऐसे कोचिंग सेंटर हैं, जो बेसमेंट में गैर कानूनी तरीके से चल रहे हैं. हालात को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल भी बुलाया गया है और गुस्सा छात्रों को समझने की कोशिश की जा रही है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाला कैंडल मार्चः दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने 3 छात्रों की मौतों पर गहरा दु:ख जताया है. उनकी आत्मिक शांति और न्याय दिलाने की मांग को लेकर सोमवार को सभी 14 जिलों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र यादव के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला. कांग्रेस पार्टी ने मांग की है कि मृतक छात्रों के परिवारजनों को एक-एक करोड़ का मुआवजा दिया जाए.
इन जगहों पर कांग्रेसियों ने निकाला जुलूसःआदर्श नगर जिला में सम्राट चौक, शकूरपुर, चांदनी चौक जिला में हौज काजी चौक, मेट्रो स्टेशन चावड़ी बाजार, करावल नगर जिला में दरोगा मार्केट, बुराड़ी चौक, बाबरपुर जिला में शीट मार्केट, रैन बसेरा, सीलमपुर, पटपड़गंज जिला में मैन चौक त्रिलोकपुरी, कृष्णा नगर जिला में झील तांगा स्टैंड, करोल बाग जिला में हाथी वाला चौक, आर्य समाज रोड़, करोल बाग, नई दिल्ली जिला में सेक्टर -8, आर.के. पुरम, रोहिणी जिला में मंगोलपुरी खुर्द, कझावला रोड़, किराड़ी जिला में नांगलोई रेलवे स्टेशन रोड़, जाट धर्मशाला, तिलक नगर जिला में 830 बस स्टैंड, मस्जिद के सामने, ख्याला, नजफगढ़ जिला में ढांसा मेट्रो स्टेशन, नजफगढ़, महरौली जिला में पालम मेट्रो स्टेशन,पालम फ्लाईओवर के नीचे और बदरपुर जिला में पीपल वाला चौक खानपुर में सभी जिला अध्यक्षों ने छात्रों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ कैंडल मार्च निकाले.