पटना: देशभर में 16 जून को यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से आईएएस प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया गया है. इसके लिए निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर तमाम तैयारी कर ली गई है. बता दें कि दो शिफ्ट में परीक्षा को संपन्न करवाया जाएगा. एग्जाम के दिन अभ्यर्थी को अपना प्रवेश पत्र एवं एक वैलिड पहचान पत्र लाना अनिवार्य रहेगा. इन अंतिम दिनों में तैयारी के लिए अभ्यर्थी ज्यादा से ज्यादा रिवीजन पर ध्यान दें.
पटना में 92 केंद्र बनाए गए: मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी पटना में भी 92 केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें बाकी पूर्व गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल अपोजिट गोलघर बांकीपर, मगध महिला कॉलेज ब्लॉक A और ब्लॉक B नॉर्थ गांधी मैदान, द्वारका हाई स्कूल प्लस टू मंदिर नियर बस घाट, बी एन कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बांकीपुर नियर गांधी मैदान अशोक राजपथ, सर गणेश दत्त पाटलिपुत्र सीनियर सेकेंडरी स्कूल ब्लॉक ए और ब्लॉक बी जगत नारायण रोड कदमकुंआ, बी डी पब्लिक स्कूल ब्लॉक ए, ब्लॉक बी और ब्लॉक सी नियर बुद्धा कॉलोनी थाना समेत अन्य सेंटर शामिल है हैं.
ऐसा करने पर परीक्षाओं से हो जाएंगे वंचित:परीक्षा को लेकर आयुक्त कुमार रवि ने कहा कि संघ लोक सेवा आयोग के निदेश के आलोक में परीक्षा हॉल/कमरे में मोबाईल फोन, आईटी, डिजिटल वाच/स्मार्ट वाच, ब्लूटुथ एवं अन्य प्रकार के किसी संवाद उपकरण ले जाना प्रतिबंधित है. उक्त निदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित परीक्षार्थी के विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए भविष्य में आयोग द्वारा आयोजित होनेवाली परीक्षाओं से भी वंचित कर दिया जायेगा.