झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

UPSC की तैयारी के लिए अब छात्रों को नहीं जाना पड़ेगा बाहर, गढ़वा में भी सुपर 50 की शुरुआत जल्द - UPSC PREPARATION IN GARHWA

गढ़वा में डीसी और एसपी की पहल पर बिहार के सुपर 30 की तर्ज पर सुपर 50 कोचिंग की शुरुआत की जा रही है.

UPSC PREPARATION IN GARHWA
यूपीएससी की तैयारी अब गढ़वा में भी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 6, 2024, 2:14 PM IST

गढ़वाः आईएएस एवं पीसीएस जैसी सिविल सर्विस सेवाओं की तैयारी के लिए स्थानीय नगर गढ़वा में 'ओरिएंटेशन सेशन ऑन सिविल सर्विसेस एग्जामिनेशन'कार्यक्रम का आयोजन किया गया. गढ़वा टाउन हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त गढ़वा शेखर जमुआर उपस्थित हुए. उपायुक्त के निर्देशन में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. गढ़वा में रहकर विद्यार्थी, विभिन्न सिविल सेवाओं की तैयारी कर सकते हैं.

सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम में गढ़वा जिले के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों व अन्य संस्थाओं से तैयारी करने वाले विद्यार्थियों की उपस्थिति रही, साथ ही विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों, विभिन्न सिविल सेवाओं में सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के माता-पिता व अन्य सगे संबंधी भी उपस्थित रहे. दिल्ली से चलकर आए उपदेशक के द्वारा उपस्थित लोगों के बीच सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी करने को लेकर मोटिवेट करने का कार्य किया गया. साथ ही सिविल सेवा परीक्षाओं में व्याप्त स्कोप के बारे में भी बताया गया.

अब गढ़वा में भी यूपीएससी की तैयारी (Etv Bharat)

मुख्य रूप से सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी करने को लेकर विद्यार्थियों को आ रही समस्याओं पर विशेष चर्चा की गई तथा छात्रों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब देकर उन्हें संतुष्ट करने का कार्य किया गया. बच्चों ने कहा कि यह एक अच्छी पहल है कि गढ़वा जैसे छोटी जगहों पर भी हमलोगों को पढ़ने का मौका मिलेगा. मौके पर उपस्थित शांति निवास विद्यालय के प्रधानाचार्य सिस्टर रोषना के द्वारा भी इस विषय पर लोगों को संबोधित करते हुए प्रेरित करने का कार्य किया गया.

प्रधानाचार्य ने बताया कि गढ़वा के कई विद्यालय, महाविद्यालय व अन्य संस्थानों से आईसीएस, पीसीएस जैसे सिविल सेवाओं में तथा मेडिकल, इंजीनियरिंग एवं अन्य क्षेत्रों में भी कई छात्रों ने सफलता प्राप्त कर गढ़वा का नाम रोशन किया है. उन्होंने गढ़वा के विद्यार्थियों से करियर बिल्डिंग के क्षेत्र में बेहतर प्रयास करने की अपील की. दिल्ली से आए मेंटर के द्वारा बताया गया कि सिविल सेवा जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी अब गढ़वा जिले में भी कराई जाएगी, जिसमें मेधावी छात्र छात्राओं को विशेष छूट के साथ तैयारी कराई जाएगी. तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप का भी प्रावधान किया जाएगा.

इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि गढ़वा के विद्यार्थियों में अपार क्षमता है, जिसे निखारने की आवश्यकता है. यदि सच्ची लगन से इन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करें तो उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी. उन्होंने लोगों को सिविल सेवा जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी पूरी लगन के साथ करने के बात कही. इस कड़ी में आ रही विभिन्न समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने इसे निष्पादित करने की बात कही.

पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय द्वारा अपने संबोधन में अपने जीवन में घटित घटनाओं का जिक्र कर उपस्थित विद्यार्थियों को विभिन्न सिविल सेवा प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने के लिए प्रेरित किया गया. उन्होंने अपने विद्यार्थी काल के जीवन को भी बताया तथा व्याप्त समस्याओं के होने के बावजूद भी सफलता प्राप्त करने के मंत्र दिए.

ये भी पढ़ें:

UPSC भर्ती प्रक्रिया में आधार वेरिफिकेशन, जारी हुआ केंद्र का नोटिफिकेशन - UPSC Aadhaar verifications

आरटीआई कार्यकर्ता ने यूपीएससी चयन प्रक्रिया पर उठाए सवाल, राष्ट्रपति को लिखा पत्र

एग्जाम में फर्जीवाड़ा रोकने की कोशिश में UPSC, आधार वेरिफिकेशन से पहले उठा चुकी है ये कदम - Union Public Service Commission

ABOUT THE AUTHOR

...view details