पटनाःबिहार के युवा सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए यूपीएससी एक बेहतर विकल्प लेकर आया है. संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी ने पर्सनल असिस्टेंट के 323 पदों पर वैकेंसी निकली है. आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है. इच्छुक उम्मीदवार आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही वेबसाइट पर आवेदन से संबंधित विस्तृत जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं.
ये डिग्री होना अनिवार्यः आवेदन के लिए उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है. इसके अलावा स्टेनोग्राफी में 120 शब्द प्रति मिनट की गति के साथ 10 मिनट की अवधि के लिए श्रुतलेख (अंग्रेजी या हिंदी) आनी चाहिए. चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल 7 के अनुरूप प्रति माह का वेतन दिया जाएगा. दो साल का प्रोवेशन अवधि रहेगा. इसके बाद आगे बढ़ाया जाएगा.
- आवेदन की आखिरी तिथि: 27 मार्च 2024
- विभाग का वेबसाइट:www.upsc.gov.in
आवेदन शुल्कः यूपीएससी की ओर से निकले पर्सनल असिस्टेंट के 323 पदों पर वैकेंसी को लेकर योग्य उम्मीदवारों का चयन रिक्रूटमेंट टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. आवेदन के लिए सामान्य वर्ग की उम्मीदवारों को ₹25 आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आवेदन शुल्क में छूट मिलेगी. चयन के लिए रिक्रूटमेंट टेस्ट से संबंधित जानकारी भी यूपीएससी के आधिकारिक वेबसाइट से अभ्यर्थी प्राप्त कर सकते हैं.
उम्र सीमाः उम्र सीमा की बात करें तो अनारक्षित और EBC के लिए 18- 30 साल, ओबीसी के लिए 18-33 साल, एससीएसटी के लिए 18-35 और PWD के लिए 18-40 तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.