पटना :यूपीएससी मेंस की परीक्षा शनिवार (20 सितंबर) से शुरू हो रही है, जो 29 सितंबर रविवार तक आयोजित की जाएगी. पटना के राजेंद्र नगर स्थित कॉलेज ऑफ कॉमर्स में परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इस कॉलेज के तीन ब्लॉक में तीन परीक्षा उप केंद्र बनाए गए हैं. ए ब्लॉक में तीन अभ्यर्थी, बी ब्लॉक में 288 अभ्यर्थी और सी ब्लॉक में 126 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. कुल अभ्यर्थियों की संख्या 417 है जो प्रीलिम्स क्वालिफाइड हैं और मेंस में शामिल हो रहे हैं. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी.
परीक्षा से आधे घंटे पहले प्रवेश अनिवार्य :यूपीएससी मेंस परीक्षा को लेकर पटना के प्रमंडलीय आयुक्त मयंक वरवड़े ने परीक्षा को स्वच्छ कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर शुक्रवार को अधिकारियों की बैठक की. इस दौरान परीक्षा केंद्र के आसपास सुदृढ़ कानून व्यवस्था उपलब्ध कराने के साथ-साथ सुचारू यातायात प्रबंधन के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिया है.
''दोनों शिफ्ट में परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों का प्रवेश कर जाना अनिवार्य है. इससे विलंब होता है तो अभ्यर्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी. ऐसे में पहली पाली के लिए सुबह 8:30 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 2:00 बजे तक परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों को प्रवेश करना अनिवार्य है.''- मयंक वरवड़े, प्रमंडलीय आयुक्त, पटना
किस दिन कौन सी है परीक्षा ? :यूपीएससी मेंस की परीक्षा 5 विभिन्न तिथियों पर आयोजित की जा रही है. 20 सितंबर को सिर्फ पहले शिफ्ट में परीक्षा आयोजित की जा रही है और निबंध लेखन (ESSAY) पेपर वन की परीक्षा आयोजित होगी. 21 सितंबर को पहले शिफ्ट में जनरल स्टडीज पेपर वन और दूसरे शिफ्ट में जनरल स्टडीज पेपर 2 की परीक्षा होगी. 22 सितंबर को जनरल स्टडीज पेपर 3 की पहले शिफ्ट में और दूसरे शिफ्ट में जनरल स्टडीज पेपर 4 की परीक्षा होगी. 28 सितंबर को पहली पाली में भारतीय भाषा विषय और दूसरी पाली में इंग्लिश की परीक्षा आयोजित होगी. वहीं अंतिम दिन 29 सितंबर को पहले शिफ्ट में ऑप्शनल सब्जेक्ट पेपर वन की परीक्षा और दूसरे शिफ्ट में ऑप्शनल सब्जेक्ट पेपर 2 की परीक्षा होगी.