छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज में मरीज की मौत पर बवाल, पेस मेकर बदलने के दौरान मौत का आरोप - Uproar in Durg hospital - UPROAR IN DURG HOSPITAL

दुर्ग से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है. श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज में मरीज की मौत पर रिश्तेदारों में वहां जमकर हंगामा किया है. सूचना मिलते ही स्मृति नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा शांत कराया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

UPROAR IN DURG shankaracharya HOSPITAL
शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 28, 2024, 10:52 PM IST

दुर्ग :जिले के श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज में एक बार फिर जमकर हंगामा हुआ है. बताया जा रहा है कि किसी मरीज के मौत हो जाने पर रिश्तेदारों ने जमकर हंगामा किया है. शिकायत मिलने पर स्मृति नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा ओशामत कराया. पुलिस मामले की डांच कर रही है.

पेस मेकर बदलने के दौरान मौत का आरोप : मृतक के परिजनों के मुताबिक, उन्होंने पिछले दिनों ही महेश यादव को सीने में दर्द की शिकायत पर शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था. जहां मरीज का पेस मेकर बदलने के दौरान मौत हो गई. परिजनों का कहना है, "पेसमेकर लगे 10 साल हो गए हैं, लेकिन कोई दिक्कत नहीं हुआ. पेसमेकर में बैटरी चेंज करने को लेकर पहले ही डॉक्टर से पूछा गया था, लेकिन डॉक्टर ने कहा था कि बैटरी चेंज करने से कोई दिक्कत नहीं होगी.

"डॉक्टर ने हमसे कोई साइन लिए बिना ही बैटरी चेंज कर दिया. इसके बाद महेश की मौत हो गई. परिवार में कमाने वाला बस एक ही व्यक्ति था, वह भी चला गया. हमारी मांग है कि भरण पोषण के लिए अस्पताल प्रबंधन और सरकार ध्यान दें." - विजय यादव, मृतक का भाई

डॉक्टरों ने वॉल्व चोक होने की कही बात : परिजनों का आरोप है कि पेसमेकर बदलने के बाद हुई मौत की कोई सूचना नहीं दी गई. अचानक ही अस्पताल से फोन करके बताया गया कि महेश यादव की मौत हो गई है. वहीं डॉक्टरों का कहना है कि 15 साल पहले मरीज के दिल का वाल्व बदला गया था. वॉल्व चोक होने से उनकी मृत्यु हो गई है.

फिलहाल स्मृति नगर थाने की पुलिस भी मौके पर मौजूद है और मृतक के परिजनों को शांत कराया. पुलिस अस्पताल प्रबंधन से भी पूछताछ कर रही है. वहीं अस्पताल प्रबंधन की ओर से किसी भी प्रकार का कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

छत्तीसगढ़ की दिलचस्प प्रेम कहानी, ऑनलाइन गेम खेलते गुजरात के छोरे को कांकेर की लड़की से हुआ प्यार, 1400 किमी दूर गांव आया प्रेमी पहुंचा अस्पताल - Kanker Unique Love story
छात्रा को कॉल, 'हैलो...तेरे दोस्त ने लोन की किस्त नहीं चुकाई तो न्यूड फोटो कर दूंगा वायरल', मचा हड़कंप - Loan App Gang
चाहे लॉरेंस बिश्नोई हो या फॉरेंस बिश्नोई ठोका जाएगा भैया: डिप्टी सीएम विजय शर्मा - Encounter Lawrence Bishnoi Gang

ABOUT THE AUTHOR

...view details