राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एसएमएस ट्रोमा सेंटर में हंगामा, अस्पताल में भिड़े मरीज के परिजन और रेजिडेंट - Uproar In SMS Trauma Center - UPROAR IN SMS TRAUMA CENTER

जयपुर के एसएमएस अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में बुधवार को मरीज के परिजन और रेजिडेंट के बीच कहासुनी हो गई. इस दौरान एक रेजिडेंट के हाथों की कलाई डिसलॉकेट हो गई. प​रिजन मरीज को एसएमएस से शिफ्ट करना चाहते थे, जबकि चिकित्सक इसकी अनुमति नहीं दे रहे थे.

Uproar In SMS Trauma Center
एसएमएस ट्रोमा सेंटर में हंगामा (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 25, 2024, 5:06 PM IST

Updated : Sep 25, 2024, 7:21 PM IST

जयपुर:एसएमएस अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में बुधवार को फिर हंगामा हो गया. मरीज के परिजनों और रेजिडेंट्स के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी के बाद हंगामा होने पर पुलिस और अस्पताल प्रशासन मौके पर पहुंचा. ट्रोमा सेंटर के इंचार्ज डॉ अनुराग धाकड़ ने बताया कि एक मरीज बुधवार सुबह 4 बजे एडमिट हुआ था. जिसके रीढ की हड्डी में फ्रेक्चर था. लेकिन मरीज अस्पताल से जाना चाहता था और रेजिडेंट ने भेजने से इनकार कर दिया. इस दौरान कैथेटर निकालने को लेकर कहासुनी हुई. इस दौरान एक रेजिडेंट के साथ हाथापाई हो गई. रेजिडेंट के हाथों की कलाई डिसलॉकेट हो गई. हालांकि पूरे मामले को लेकर रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है.

एसएमएस में क्यों भिड़े ​रेजिडेंट से परिजन (ETV Bharat Jaipur)

परिजनों से समझाइश की:डॉक्टर अनुराग धाकड़ ने यह भी कहा कि मरीज रामगढ़ मोड से इलाज करवाने एसएमएस ट्रोमा सेंटर आए थे. रीड की हड्डी में चोट थी. फिर हमारे चिकित्सकों ने ट्रीटमेंट शुरू किया. हमने उनको समझाया कि बेड से मूव नहीं करना है क्योंकि ऐसी परिस्थिति में पांव में लखवा आ सकता है. लेकिन मरीज के परिजन यहां इलाज करवाने के इच्छुक नहीं थे. हमने उनको कहा मरीज को मूव मत करवाइए. हमारी चिकित्सा सलाह है. जिसके बाद मरीज के परिजन तैश में आ गए और रेजीडेंट के साथ मारपीट शुरू कर दी. रेजिडेंट के हाथ में फैक्चर है. उनका भी हमने X-RAY करवाया है.

पढ़ें:जेएलएन में मरीज के परिजन और चिकित्सक के बीच हुई मारपीट, घटना सीसीटीवी में कैद

मरीज के परिजन लिफ्ट में फंसे:इसके अलावा सवाई मानसिंह अस्पताल में लिफ्ट खराब होने के बाद मरीज के परिजन और अस्पताल का स्टाफ लिफ्ट में फंस गया और करीब दो घंटे बाद उन्हें बाहर निकाला गया. पिछले कुछ समय से अस्पताल में कुछ लिफ्ट सही से काम नहीं कर रही हैं और पहले भी इस तरह की घटनाएं अस्पताल में हो चुकी हैं. हालांकि घटना सामने आने के बाद अस्पताल प्रशासन ने तुरंत अस्पताल के लिफ्ट को सही करने के निर्देश दि

Last Updated : Sep 25, 2024, 7:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details