जयपुर:एसएमएस अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में बुधवार को फिर हंगामा हो गया. मरीज के परिजनों और रेजिडेंट्स के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी के बाद हंगामा होने पर पुलिस और अस्पताल प्रशासन मौके पर पहुंचा. ट्रोमा सेंटर के इंचार्ज डॉ अनुराग धाकड़ ने बताया कि एक मरीज बुधवार सुबह 4 बजे एडमिट हुआ था. जिसके रीढ की हड्डी में फ्रेक्चर था. लेकिन मरीज अस्पताल से जाना चाहता था और रेजिडेंट ने भेजने से इनकार कर दिया. इस दौरान कैथेटर निकालने को लेकर कहासुनी हुई. इस दौरान एक रेजिडेंट के साथ हाथापाई हो गई. रेजिडेंट के हाथों की कलाई डिसलॉकेट हो गई. हालांकि पूरे मामले को लेकर रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है.
परिजनों से समझाइश की:डॉक्टर अनुराग धाकड़ ने यह भी कहा कि मरीज रामगढ़ मोड से इलाज करवाने एसएमएस ट्रोमा सेंटर आए थे. रीड की हड्डी में चोट थी. फिर हमारे चिकित्सकों ने ट्रीटमेंट शुरू किया. हमने उनको समझाया कि बेड से मूव नहीं करना है क्योंकि ऐसी परिस्थिति में पांव में लखवा आ सकता है. लेकिन मरीज के परिजन यहां इलाज करवाने के इच्छुक नहीं थे. हमने उनको कहा मरीज को मूव मत करवाइए. हमारी चिकित्सा सलाह है. जिसके बाद मरीज के परिजन तैश में आ गए और रेजीडेंट के साथ मारपीट शुरू कर दी. रेजिडेंट के हाथ में फैक्चर है. उनका भी हमने X-RAY करवाया है.