उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर क्षेत्र पंचायत की बैठक में जमकर हुआ हंगामा हुआ, अधिशासी अभियंता के निलंबन की मांग को लेकर मीटिंग का बहिष्कार - Laksar area panchayat meeting - LAKSAR AREA PANCHAYAT MEETING

Uproar in Laksar area Panchayat meeting लक्सर में शनिवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक में उस समय अजीब-ओ-गरीब स्थिति हो गई जब ग्राम प्रधान बैठक का बहिष्कार करके बाहर निकल गए. प्रधान, ग्राम पंचायत की अनुमति के बिना जल निगम द्वारा सड़क तोड़े जाने से नाराज थे. उन्होंने जल निगम के अधिशासी अभियंता के निलंबन की मांग कर दी. इसके बाद क्या हुआ, जानें इस खबर में.

Uproar in Laksar area Panchayat meeting
लक्सर समाचार (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 14, 2024, 1:46 PM IST

लक्सर: लक्सर में आयोजित क्षेत्र पंचायत की बैठक में जमकर हंगामा हुआ. जल निगम के अधिशासी अभियंता के निलंबन की मांग को लेकर ग्राम प्रधानों ने जमकर हंगामा किया. बैठक का बहिष्कार कर बाहर निकल गए. बाद में मान मनौव्वल कर ग्राम प्रधानों को बैठक में वापस बुलाया गया.

पंचायत की बैठक में हंगामा: लक्सर ब्लॉक सभागार में आयोजित बीडीसी की बैठक में परियोजना निदेशक केएम तिवारी और एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने ग्राम प्रधानों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों की समस्याओं को सुना. बैठक में दो दर्जन से अधिक मामले उठाए गए. ग्राम प्रधानों ने जल निगम द्वारा ग्राम पंचायत की अनुमति के बिना तोड़ी गई सड़कों पर नाराजगी जताते हुए जल निगम के अधिशासी अभियंता के निलंबन की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया. स्थिति यहां तक पहुंच गई कि ग्राम प्रधान बैठक का बहिष्कार कर बाहर निकल गये.

अधिशासी अभियंता के निलंबन की मांग: खंड विकास अधिकारी पवन सैनी द्वारा ग्राम प्रधानों को काफी मान मनौव्वल कर वापस बुलाया गया. ग्राम प्रधानों ने नये राशन कार्ड बनवाये जाने और प्रधानमंत्री आवास योजना की साइट खोले जाने की मांग की. खाद्य आपूर्ति विभाग और उससे जुड़े राशन डीलरों पर ग्राम प्रधानों को नजरअंदाज किए जाने व मनमानी करने के आरोप लगाए गए. वहीं पिछली क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक में प्रस्तुत किए गए प्रस्ताव पर कितने विकास कार्य हुए, इसकी जानकारी सार्वजनिक करने की मांग प्रधानों ने उठाई. परियोजना निदेशक केएम तिवारी ने बताया कि ग्राम प्रधानों में जनजीवन मिशन को लेकर आक्रोश था. कार्रवाई को लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत करा जाएगा.

इस दौरान ब्लाक प्रमुख हर्ष कुमार, बीडीओ पवन सैनी, प्रधान अनुज अग्रवाल, अर्जुन सैनी, सहदेव, राजपाल, जसविंदर कृष्णपाल आदि ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें:गैरसैंण में सड़कों पर उतरा लोगों का भारी हुजूम, निकाली गई महारैली, रखी ये तीन मांगें

ABOUT THE AUTHOR

...view details