राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नगर परिषद बोर्ड की बैठक रही हंगामेदार, पार्षदों ने विधायक भाटी का किया घेराव - Jaisalmer Nagar Parishad - JAISALMER NAGAR PARISHAD

जैसलमेर नगर परिषद बोर्ड की आखिरी आम सभा के दौरान जमकर हंगामा हुआ. स्वच्छता ही सेवा अभियान के नाम पर की गई कार्रवाई का लोगों ने जमकर विरोध किया. बैठक खत्म होने के बाद लोगों ने विधायक छोटूसिंह भाटी का भी घेराव किया.

नगर परिषद बोर्ड की बैठक
नगर परिषद बोर्ड की बैठक (ETV Bharat Jaisalmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 21, 2024, 12:00 PM IST

Updated : Sep 21, 2024, 12:13 PM IST

जैसलमेर : नगर परिषद बोर्ड की आखिरी आम सभा हंगामेदार रही. पिछले दिनों नगर परिषद की ओर से स्वच्छता ही सेवा अभियान के नाम पर की गई कार्रवाई का लोगों ने जमकर विरोध किया. बोर्ड बैठक में पार्षदों ने भी इस एकतरफा कार्रवाई को लेकर विरोध जताया. बैठक खत्म होने के बाद लोगों ने विधायक छोटूसिंह भाटी का भी घेराव किया. लोगों ने सभापति को भी जमकर खरी-खरी सुनाई. पार्षद प्रतिनिधि राजेंद्र गोपा ने विधायक से इस पर आमजन को राहत देने की मांग की, जिस पर विधायक ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस संबंध में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से चर्चा कर आमजन को राहत दी जाएगी.

जैसलमेर दुर्ग पार्षद नेहा व्यास ने कहा कि गोपा चौक व सोनार दुर्ग में केबिन हटाने के नाम पर पक्षपात किया जा रहा है. जोधपुर व बाड़मेर रोड पर शहर में प्रवेश के साथ केबिनों की भरमार है, जो हाल में लगी है. वहीं, गोपा चौक व सोनार दुर्ग में केबिन सालों से रखी हुईं हैं. केबिनों के माध्यम से गरीब लोग सालों से अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं. इसमें एक तो दिव्यांग भी है. ऐसे में पिछले दो दिन से उसके घर चूल्हा भी नहीं जला है. लोगों ने नगर परिषद पर सिर्फ गोपा चौक में अतिक्रमण के नाम पर केबिन हटाने के नाम पर पक्षपात का आरोप लगाया. लोगों ने सभापति कल्ला का भी विरोध जताया.

इसे भी पढ़ें.करौली जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक कोरम के अभाव में स्थगित

इसको लेकर बैठक में शामिल हुई दुर्ग पार्षद नेहा व्यास ने कहा कि नगर परिषद ने ही पिछले कुछ सालों में सरस दूध के नाम पर केबिनों का आवंटन कर दिया है. अब पूरा शहर केबिनों के नाम पर भर दिया गया है, जबकि इन सरस दूध की केबिनों में दूध ही नहीं मिल रहा है. केबिनों में मादक पदार्थ खुलेआम बेचे जा रहे हैं, लेकिन नगर परिषद उस ओर बिलकुल भी ध्यान नहीं दे रही है. इसके अलावा सभी पार्षदों ने यह भी विरोध जताया कि नगर परिषद ने स्वच्छता ही सेवा के नाम पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सिर्फ गोपा चौक व सोनार दुर्ग में ही की है, जबकि पूरे शहर के फुटपाथ अतिक्रमण से अटे हुए हैं. नगर परिषद को अगर अतिक्रमण हटाने ही हैं तो गर्ल्स स्कूल के सामने या बाड़मेर रोड पर फुटपाथ से केबिन हटाएं.

Last Updated : Sep 21, 2024, 12:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details