आगरा: नगर निगम, आगरा के सदन में मंगलवार दोपहर पार्षदों ने खूब हंगामा किया. बिजली, पानी, सड़क और विकास कार्य को लेकर सपा, बसपा और भाजपा पार्षदों ने खूब हंगामा किया. सदन में जब प्रस्तावों पर चर्चा चल रही थी, तभी सपा की पार्षद जरीना बेगम ने अधिकारियों पर आरोप लगाया कि मेरे ख्वासपुरा वार्ड क्षेत्र में विकास कार्य नहीं कराए जा रहे हैं. जलभराव से जनता परेशान हैं. शिकायत करने पर भी समाधान नहीं हो रहा है.
इस पर सपा-बसपा पार्षद एकजुट हो गए. उन्होंने सीट से उठकर हंगामा किया. उग्र पार्षद डायस के सामने पहुंच गए. उन्होंने अधिकारियों पर विकास कार्यों मंजूरी नहीं किए जाने का आरोप लगाया. गुस्साई सपा पार्षद जरीना बेगम ने कहा कि मेरे क्षेत्र में विकास कार्य नहीं कराए जाने और जलभराव की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो मैं खुद केरोसिन डालकर आग के हवाले कर दूंगी. जिसे सुनकर नगर निगम सदन में सन्नाटा छा गया. इसके बाद सपा, बसपा और भाजपा पार्षद ने बिजली कंपनी की मनमानी, सफाई, पानी और सड़क को लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाए.
बता दें कि आगरा नगर निगम का मंगलवार को सदन बुलाया गया था. मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे नगर निगम का सदन की कार्रवाई शुरू हुई. सबसे पहले पार्षदों की ओर से क्षेत्र में विकास कार्य के लिए लगाए गए प्रस्तावों पर चर्चा शुरू हुई. तभी ख्वासपुरा वार्ड की सपा पार्षद जरीना बेगम ने अपने क्षेत्र में जलभराव की समस्या का समाधान नहीं कराए जाने का आरोप लगाया.
कहा कि, क्षेत्र में जलभराव के समाधान के लिए सन 2021 में प्रस्ताव पास हो चुका है. लेकिन, अभी तक अधिकारियों ने इसका एस्टीमेट नहीं बनाया. जिससे ही क्षेत्र में जलभराव की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है. अधिकारियों की अनदेखी से जनता परेशान है.