उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा नगर निगम की बैठक में हंगामा; महिला पार्षद ने आत्मदाह की दी चेतावनी, सदन में धरने पर बैठे नेता - AGRA MUNICIPAL CORPORATION MEETING

उग्र पार्षद डायस के सामने पहुंचे, सपा और बसपा के पार्षद धरने पर बैठ गए, भाजपा पार्षदों ने विरोध जताया.

Etv Bharat
आगरा नगर निगम की बैठक में हंगामा करते हुए पार्षद डायस तक पहुंचे. (Video Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 8, 2024, 5:05 PM IST

आगरा: नगर निगम, आगरा के सदन में मंगलवार दोपहर पार्षदों ने खूब हंगामा किया. बिजली, पानी, सड़क और विकास कार्य को लेकर सपा, बसपा और भाजपा पार्षदों ने खूब हंगामा किया. सदन में जब प्रस्तावों पर चर्चा चल रही थी, तभी सपा की पार्षद जरीना बेगम ने अधिकारियों पर आरोप लगाया कि मेरे ख्वासपुरा वार्ड क्षेत्र में विकास कार्य नहीं कराए जा रहे हैं. जलभराव से जनता परेशान हैं. शिकायत करने पर भी समाधान नहीं हो रहा है.

इस पर सपा-बसपा पार्षद एकजुट हो गए. उन्होंने सीट से उठकर हंगामा किया. उग्र पार्षद डायस के सामने पहुंच गए. उन्होंने अधिकारियों पर विकास कार्यों मंजूरी नहीं किए जाने का आरोप लगाया. गुस्साई सपा पार्षद जरीना बेगम ने कहा कि मेरे क्षेत्र में विकास कार्य नहीं कराए जाने और जलभराव की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो मैं खुद केरोसिन डालकर आग के हवाले कर दूंगी. जिसे सुनकर नगर निगम सदन में सन्नाटा छा गया. इसके बाद सपा, बसपा और भाजपा पार्षद ने बिजली कंपनी की मनमानी, सफाई, पानी और सड़क को लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाए.

आगरा नगर निगम की बैठक में धरना देकर हंगामा करते पार्षद. (Video Credit; ETV Bharat)

बता दें कि आगरा नगर निगम का मंगलवार को सदन बुलाया गया था. मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे नगर निगम का सदन की कार्रवाई शुरू हुई. सबसे पहले पार्षदों की ओर से क्षेत्र में विकास कार्य के लिए लगाए गए प्रस्तावों पर चर्चा शुरू हुई. तभी ख्वासपुरा वार्ड की सपा पार्षद जरीना बेगम ने अपने क्षेत्र में जलभराव की समस्या का समाधान नहीं कराए जाने का आरोप लगाया.

कहा कि, क्षेत्र में जलभराव के समाधान के लिए सन 2021 में प्रस्ताव पास हो चुका है. लेकिन, अभी तक अधिकारियों ने इसका एस्टीमेट नहीं बनाया. जिससे ही क्षेत्र में जलभराव की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है. अधिकारियों की अनदेखी से जनता परेशान है.

सपा पार्षद का साथ बसपा पार्षदों ने भी दिया और हंगामा शुरू कर दिया. पार्षद हंगामा करते हुए डायस के सामने पहुंच गए. इसके बाद सपा और बसपा के पार्षद धरने पर बैठ गए. जिससे करीब 20 मिनट तक सदन की कार्रवाई रोकी गई. सपा-बसपा पार्षदों ने हंगामा करने के साथ ही मेयर हेमलता दिवाकर पर भी पक्ष-पात करने का आराेप लगाया.

मेरी अनदेखी हुई तो सदन में लगा लूंगी आग:सपा पार्षद जरीना बेगम ने कहा कि यदि मेरी अनदेखी की, आगे भी मेरे क्षेत्र की अनदेखी की गई तो मैं सदन में ही केरोसिन डालकर खुद को आग लगा लूंगी. इस पर भाजपा पार्षदों ने विरोध जताया. भाजपा पार्षदों ने कहा कि सपा पार्षद गलत है. इस पर बसपा पार्षद भी भड़क गए. उन्होंने कहा कि भाजपा के पार्षद सदन में विपक्ष को बोलने तक नहीं देते हैं. जिससे सदन में दोनों पक्ष ने जमकर नारेबाजी की. जिससे भाजपा और सपा-बसपा पार्षद आमने-सामने आ गए. खूब हंगामा हुआ. मेयर और अधिकारियों के आश्वासन के बाद सभी अपनी सीटों पर बैठ गए.

टोंरट की रोड कटिंग और स्ट्रीट लाइट पर चर्चा:नगर निगम सदन में टोंरट पावर की ओर से लगातार सडकें कांटी जा रही हैं. रोड कटिंग से सड़कें खराब हो रही हैं. उन सडकों की मरम्मत नहीं कराई जाती है. इसके साथ ही शहर में स्ट्रीट लाइटें खराब हैं.

ये भी पढ़ेंःबनारसी साहित्यकार बोले, UK के वंर्ड्सवर्थ की तरह मुंशी प्रेमचंद का गांव बने हैरिटेज विलेज

ABOUT THE AUTHOR

...view details