नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली एनसीआर में हर वर्ष की तरह इस बार भी प्रदूषण ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. सोमवार को लगातार दूसरे दिन गाजियाबाद देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर बना रहा, जबकि मंगलवार को भी यहां प्रदूषण का स्तर खराब श्रेणी में बरकरार है. अक्टूबर की शुरुआत होते ही गाजियाबाद में प्रदूषण का स्तर बढ़ना शुरू हो जाता है, जिसमें दिवाली से पहले की स्थिति और भी चिंताजनक हो जाती है.
गौतम बुद्ध नगर, ग्रेटर नोएडा और अन्य क्षेत्रों के साथ-साथ गाजियाबाद की स्थिति भी चिंताजनक है. पिछले वर्ष दिवाली से पहले ही गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर रेड जोन में पहुंच गया था, और इस बार भी कई इलाकों का प्रदूषण स्तर रेड जोन में बना हुआ है.
ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का कार्यान्वयन:सोमवार से दिल्ली एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) लागू हो गया है. यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा प्रदूषण नियंत्रण के लिए विभिन्न विभागों के साथ समन्वय स्थापित किया गया है. नगर निगम ने विभिन्न क्षेत्रों में पानी का छिड़काव करने का निर्णय लिया है, जिससे सड़कों पर धूल के प्रभाव को कम किया जा सके. इसके साथ ही परिवहन विभाग को एक्सपायर वाहनों के संचालन पर रोक लगाने की जिम्मेदारी सौंप दी गई है.
क्षेत्रीय अधिकारी विकास मिश्रा ने बताया कि दिल्ली एनसीआर में हर साल मौसम के बदलाव के साथ प्रदूषण में बढ़ोतरी होती है. ग्रेप का पहला चरण लागू हो गया है, और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सहित विभिन्न विभागों द्वारा गाइडलाइंस का पालन किया जा रहा है.