दुमका:जरमुंडी प्रखंड कार्यालय से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय हथनंगा का भवन जर्जर हालत में रहने के कारण बच्चे बागीचे और पास के मंदिर में पढ़ाई करने को मजबूर हैं. शिक्षकों का कहना है कि भवन काफी पुराना है और पूरी तरह जर्जर हो चुका है. ऐसे में मजबूरी में बाहर पढ़ाना पड़ता है, स्कूल के अंदर डर लगता है. विद्यालय का भवन पूरा जर्जर हो चुका है. इसलिए बच्चों को पेड़ के पास पढ़ाना पड़ता है. बारिश के मौसम में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जैसे ही बारिश शुरू होती है, बच्चों को घर भेज दिया जाता है. जिससे पढ़ाई बाधित हो रही है.
विद्यालय में कुल नामांकित बच्चों की संख्या 205 है. जर्जर भवन की हालात को देखते हुए बच्चों को भवन के बाहर बगीचे और पास मंदिर में बैठाकर शिक्षा दी जा रही है. विद्यालय का एकमात्र कमरा है, जो कुछ अच्छी हालत में है. जिसका उपयोग रसोई घर और कार्यालय के लिए किया जाता है.
शिक्षकों ने बताया कि विद्यालय भवन निर्माण के लिए कई बार शिक्षा विभाग को सूचना दी गई, लेकिन अब तक भवन निर्माण नहीं हो सका. बच्चों ने बताया कि खुले प्रांगण में पढ़ने-लिखने में काफी दिक्कत हो रही है. ब्लैकबोर्ड नहीं रहने से शिक्षक द्वारा कागज पर सवाल हल करने दिया जाता है, जो समझ में नहीं आता है. शौचालय भी टूट गया है जिसके कारण बाहर खेतों में शौच के लिए जाने पर डर लगा रहता है.