बिहार

bihar

ETV Bharat / state

NDA से नाराज नहीं हैं उपेंद्र कुशवाहा, कहाः विपक्ष का नेता बनने लायक सीट भी नहीं जीत पाएंगे तेजस्वी - UPENDRA KUSHWAHA

UPENDRA KUSHWAHA SAID: राष्ट्रीय लोक मोर्चा के संरक्षक उपेंद्र कुशवाहा ने NDA से किसी भी प्रकार की नाराजगी से पूरी तरह इंकार किया है. उन्होंने कहा कि NDA पूरी मजबूती के साथ विधानसभा चुनाव लड़ेगा और तेजस्वी विपक्ष का नेता बनने लायक भी सीट नहीं जीत पाएंगे, पढ़िये पूरी खबर,

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 23, 2024, 8:01 PM IST

उपेंद्र कुशवाहा
उपेंद्र कुशवाहा (ETV BHARAT)

उपेंद्र कुशवाहा (ETV BHARAT)

पटनाः लोकसभा चुनाव में काराकाट लोकसभा सीट से चुनाव हारने के बाद ऐसी खबरें आ रही थीं कि उपेंद्र कुशवाहा NDA से नाराज चल रहे हैं. हालांकि उपेंद्र कुशवाहा ने ऐसी किसी भी नाराजगी की बात को पूरी तरह खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि वे NDA के साथ हैं और आनेवाले विधानसभा चुनाव में NDA बड़ी जीत हासिल करेगा. उन्होंने तेजस्वी की आभार यात्रा पर भी तंज कसा और कहा कि बिहार की जनता उन्हें विपक्ष का नेता बनने लायक भी सीट नहीं देगी.

'NDA के नेताओं के सामने रखेंगे अपनी बात': उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि "शाहाबाद और मगध के इलाकों में NDA को काफी बड़ा नुकसान हुआ है. इसको लेकर हमनें उन इलाकों के नेताओं-कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और हार के कारणों पर विस्तार से चर्चा हुई. अब NDA के बड़े नेताओं के बीच सभी बातों को रखेंगे ताकि आगे बेहतर रणनीति बनाई जा सके"

'NDA के साथ मजबूती से खड़े हैं': लोकसभा चुनाव के नतीजे के बाद NDA से नाराजगी की खबरों को उपेंद्र कुशवाहा ने निराधार बताया और कहा कि "ऐसी कोई बात नहीं है. न पहले कभी नाराजगी थी और न अभी कोई नाराजगी है. पूरा NDA एकजुट होकर बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ेगा और बड़ी जीत हासिल करेगा."

तेजस्वी की आभार यात्रा पर तंजःआरजेडी नेता तेजस्वी की आभार यात्रा पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि एक जमाना था जब उनकी पार्टी केंद्र और राज्य की सत्ता में थी. अब उनकी पार्टी लोकसभा में 4 सीट जीतकर संतुष्ट है तो तेजस्वी आभार यात्रा निकालते रहें. आनेवाले विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता तेजस्वी को इतनी भी सीट नहीं देनेवाली कि वो विपक्ष के नेता बनने लायक रहें. तो तेजस्वी यादव हारते रहें और निकालते रहें आभार यात्रा.

काराकाट से चुनाव हार गये थे उपेंद्र कुशवाहाः बता दें कि लोकसभा चुनाव में राष्टीय लोक मोर्चा के संरक्षक उपेंद्र कुशवाहा ने NDA समर्थित कैंडिडेट के तौर पर काराकाट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन त्रिकोणीय मुकाबले में उन्हें तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा था. काराकाट से सीपीआईएमएल के राजाराम सिंह ने चुनाव जीता जबकि निर्दलीय पवन सिंह दूसरे नंबर पर रहे.

ये भी पढ़ेंःलोकसभा चुनाव के बाद कुशवाहा की खिसकी जमीन, दिल्ली में राहत की तलाश, सवाल- दूसरे दरवाजे से मिलेगी एंट्री! - Upendra Kushwaha in Delhi

क्या पवन सिंह के कारण हारे चुनाव? बोले उपेंद्र कुशवाहा- 'फैक्टर बना या बनाया गया, सब लोग जानते हैं' - Upendra Kushwaha

ABOUT THE AUTHOR

...view details