बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'तेजस्वी यादव के सवालों का कोई मतलब नहीं', PM मोदी से 10 सालों का हिसाब मांगने पर उपेंद्र कुशवाहा का पलटवार - Upendra Kushwaha On Tejashwi Yadav - UPENDRA KUSHWAHA ON TEJASHWI YADAV

LOK SABHA ELECTION 2024: पीएम नरेंद्र मोदी से 10 सालों पूछने पर उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी यादव पर पलटवार किया. उपेंद्र कुशवाहा ने साफ-साफ कहा कि तेजस्वी यादव के सवाल पूछने का कोई मतलब नहीं है. पढ़ें पूरी खबर.

उपेंद्र कुशवाहा
उपेंद्र कुशवाहा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 26, 2024, 12:48 PM IST

उपेंद्र कुशवाहा

पटनाःपीएम नरेंद्र मोदी का अररिया और मुंगेर दौरा को लेकर तेजस्वी यादव ने 10 सालों का जवाब मांगा है. इसको लेकर काराकाट लोकसभा सीट से एनडीए उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा ने पलटवार किया है. तेजस्वी यादव के सवाल पूछने को लेकर उन्होंने कहा कि इसका कोई मतलब नहीं है. कौन क्या बोलता है उससे लेना देना नहीं है.

"उनके (तेजस्वी यादव) के सवाल का कोई मतलब नहीं है. प्रधानमंत्री जी आ रहे हैं. प्रधानमंत्री को जनता प्यार करती है. हर सेक्टर के लोग उनसे प्यार करते हैं. सब लोग चाहते हैं कि तीसरी बार फिर से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने. मोदी जी की गारंटी पर लोगों का भरोसा है. कौन क्या बोल रहा है उससे लेना देना नहीं है."-उपेंद्र कुशवाहा, एनडीए प्रत्याशी, काराकाट

तेजस्वी ने पीएम ने से क्या पूछा? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अररिया इसके बाद मुंगेर में रैली को संबोधित करेंगे. इसको लेकर तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर अपना वीडियो पोस्ट करते हुए पीएम से सवाल किया. कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी आप संविधान और लोकतंत्र को समाप्त क्यों करना चाहते है?

10 वर्षों का मांगा हिसाबः तेजस्वी ने सवाल किया है कि आप दलितों, पिछड़ों, वंचितों और गरीबों का आरक्षण एवं नौकरी क्यों छिनना चाहते है? आप गरीब को और अधिक गरीब तथा अमीर को और अधिक अमीर क्यों बनाना चाहते है? बिहार ने आपको 𝟒𝟎 में से 𝟑𝟗 सांसद दिए लेकिन आपने 𝟏𝟎 वर्षों में बिहार को क्या दिया? आप बिहार आकर काम की बात क्यों नहीं करते?

'नरेंद्र मोदी बनेंगे पीएम': काराकाट लोकसभा सीट पर पवन सिंह से मुकाबला को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने चुप्पी साध ली. यह बोलकर वह निकल गए कि देश की जनता मोदी के साथ है. बिहार की जनता भी मोदी के साथ है. नरेंद्र मोदी अगला प्रधानमंत्री बनेंगे और इसको लेकर ही जनता वोट कर रही है.

यह भी पढ़ेंः'बिहार ने आपको 39 MP दिए, आपने 10 सालों में क्या दिया?' PM मोदी के दौरे से पहले तेजस्वी ने पूछे 7 सवाल - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details