बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'हार नहीं मानूंगा, आगे बढ़ूंगा', कुशवाहा चले सदस्यता बढ़ाने की ओर, बोले- लालू जिनता NDA को कोसेंगे उतना.. - Upendra Kushwaha

लोकसभा चुनाव में हार के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ शनिवार को पटना में बैठक की. इसके बाद प्रेस कांफ्रेंस कर बैठक में लिये गये निर्णय की जानकारी दी. उपेंद्र कुशवाहा ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उनकी पार्टी क्या तैयारी कर रही है. पढ़ें, विस्तार से.

उपेंद्र कुशवाहा
उपेंद्र कुशवाहा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 6, 2024, 6:27 PM IST

उपेंद्र कुशवाहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, आरएलएम. (ETV Bharat)

पटना: उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मार्च का सदस्यता अभियान नौ अगस्त से शुरू होगा. राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी. लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद पटना में पार्टी की बैठक हुई. बैठक में हार की समीक्षा की गयी, साथ ही विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी को लेकर रणनीति बनायी गयी. उपेंद्र कुशवाहा ने सभी पर विस्तार से अपनी बात रखी.

लोकसभा में हार पर साधी चुप्पीः काराकाट लोकसभा क्षेत्र से अपनी हार पर उन्होंने कुछ भी खुलकर कहने से परहेज किया. हार में कोई साजिश थी, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि सभी को पता है. जिसको आप पढ़ाना चाहते हैं उसको भी पता है. इसके बाद इस सवाल पर खामोश हो गये. बता दें कि काराकाट लोकसभा क्षेत्र से उपेंद्र कुशवाहा एनडीए के उम्मीदवार थे. वहां से चुनाव हार गये, जिसके बाद वो भीतराघात का आरोप लगाया था. चर्चा यह भी उड़ी थी कि उनकी हार की साजिश भाजपा के एक वरीय नेता ने रची थी.
लालू यादव पर साधा निशानाः उपेंद्र कुशवाहा आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि 2025 विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत होगी. लालू यादव के बयान पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि उनके बोलने से कुछ नहीं होता है. वो जितना बोलेंगे उतना ही एनडीए और मजबूत होगा. वो ऐसे ही कुछ कुछ बोलते रहते हैं, जनता भी उनके बयान पर उतना गौर नहीं करती. बता दें कि शुक्रवार को राजद के स्थापना दिवस पर लालू यादव ने केंद्र सरकार के जल्द ही गिरने की आशंका जतायी थी.

"लोकसभा चुनाव के दौरान वो (तेजस्वी यादव) क्या कहते थे और हुआ क्या. विधानसभा चुनाव में भी यही होनेवाला है. जनता देखती है कि किस तरह की राजनीति ये लोग करते हैं. बिहार में इस बार भी एनडीए एकजुट होकर चुनाव लड़ेगा और जीत भी एनडीए की ही होगी क्योंकि जनता ने बता दिया है कि उन्हें एनडीए गठबंधन पर ही विश्वास है."- उपेंद्र कुशवाहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, आरएलएम

विधानसभा चुनाव की तैयारीः उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में रणनीति बनायी जाएगी. एनडीए गठबंधन में जहां चर्चा करने की जरूरत होगी वहां हम चर्चा करेंगे. एक कारण जो सबने बताया की कोआर्डिनेशन की बहुत कमी दिखी, ठीक से कोआर्डिनेशन नहीं हो पाया, इसका आगे अभाव नहीं रहे इसके लिए एनडीए की बैठक में अपनी बात रखेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी का सदस्यता अभियान नौ अगस्त से शुरू हो रहा जो अगले दो महीने तक चलेगा. हर जिले में वहां के साथी तय करेंगे कि सदस्यता पर्व कब मनाया जाएगा.

इसे भी पढ़ेंः

ABOUT THE AUTHOR

...view details