पटना: उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मार्च का सदस्यता अभियान नौ अगस्त से शुरू होगा. राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी. लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद पटना में पार्टी की बैठक हुई. बैठक में हार की समीक्षा की गयी, साथ ही विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी को लेकर रणनीति बनायी गयी. उपेंद्र कुशवाहा ने सभी पर विस्तार से अपनी बात रखी.
लोकसभा में हार पर साधी चुप्पीः काराकाट लोकसभा क्षेत्र से अपनी हार पर उन्होंने कुछ भी खुलकर कहने से परहेज किया. हार में कोई साजिश थी, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि सभी को पता है. जिसको आप पढ़ाना चाहते हैं उसको भी पता है. इसके बाद इस सवाल पर खामोश हो गये. बता दें कि काराकाट लोकसभा क्षेत्र से उपेंद्र कुशवाहा एनडीए के उम्मीदवार थे. वहां से चुनाव हार गये, जिसके बाद वो भीतराघात का आरोप लगाया था. चर्चा यह भी उड़ी थी कि उनकी हार की साजिश भाजपा के एक वरीय नेता ने रची थी.
लालू यादव पर साधा निशानाः उपेंद्र कुशवाहा आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि 2025 विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत होगी. लालू यादव के बयान पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि उनके बोलने से कुछ नहीं होता है. वो जितना बोलेंगे उतना ही एनडीए और मजबूत होगा. वो ऐसे ही कुछ कुछ बोलते रहते हैं, जनता भी उनके बयान पर उतना गौर नहीं करती. बता दें कि शुक्रवार को राजद के स्थापना दिवस पर लालू यादव ने केंद्र सरकार के जल्द ही गिरने की आशंका जतायी थी.