बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'सर से पांव तक समाजवादी हैं नीतीश कुमार', उपेंद्र कुशवाहा का तेजस्वी यादव को करारा जवाब

नीतीश कुमार सर से पांव तक समाजवादी हैं. तेजस्वी से उन्हें सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है. उपेंद्र कुशवाहा ने आरजेडी पर तंज कसा.

Upendra Kushwaha attacks Tejashwi Yadav
उपेंद्र कुशवाहा का तेजस्वी यादव पर करारा हमला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 12, 2024, 4:54 PM IST

पटना: राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहाने चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव में जीत का दावा किया है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सभी सीटों पर एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार की जीत होगी. उन्होंने कहा कि हम रामगढ़ गए थे, चुनाव प्रचार किए हैं. जिस तरह का माहौल है उसको देखकर कहा जा सकता है कि बिहार में सभी सीटों पर एनडीए गठबंधन की जीत होगी.

'सर से पांव तक समाजवादी हैं नीतीश': उपेंद्र कुशवाहा से जब सवाल किया गया कि तेजस्वी यादव कह रहे हैं कि नीतीश बिहार के सांप्रदायिक ताकतों को बढ़ावा दे रहे हैं, इसको लेकर उन्होंने बड़ा बयान दिया और कहा कि तेजस्वी यादव से नीतीश कुमार को सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है. नीतीश कुमार सर से पांव तक समाजवादी हैं और उस हिसाब से काम कर रहे हैं. अगर कोई नीतीश पर ऐसे आरोप लगा रहा है तो वह हर तरह से दिवालिया है.

तेजस्वी यादव पर उपेंद्र कुशवाहा का पलटवार (ETV Bharat)

"तेजस्वी जी कुछ भी कहें कोई फर्क नहीं पड़ता है. नरेंद्र मोदी को लेकर लालू जी जितना बोलेंगे एनडीए और मजबूत होगी. अब राजद के लोग कुछ भी कर लें लेकिन किसी को उखाड़ फेंकना मुमकिन नहीं है. ऐसे ही ये लोग कुछ से कुछ बोलते हैं."-उपेंद्र कुशवाहा, राज्यसभा सांसद

आरजेडी पर उपेंद्र कुशवाहा का हमला:उपेंद्र कुशवाहा ने आरजेडी पर हमला करते हुए कहा कि राजद की स्थिति क्या है, यह तो पता चल ही गया है. लालू यादव बीमार हैं और उस हालत में भी उन्हें चुनाव प्रचार के लिए जाना पड़ रहा है. दो तीन मिनट के भाषण के लिए पार्टी उन्हे उस हालात में क्यों ले जा रही है, ये भी जनता जानती है. लालू यादव को ले जाकर कितना भी चुनाव प्रचार करवा लें, कोई फायदा बिहार में नहीं होने वाला है.

तेजस्वी ने क्या कहा था?:सोमवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा था कि सीएम नीति और नियम सबकुछ को कुर्सी के लिए ताक पर रख रहे हैं. बिहार में सांप्रदायिकता को नीतीश कुमार मजबूत करने में लगे हैं. नीतीश बापू का नाम लेते हैं और गोडसे को दिल में समाकर रखते हैं. सिर्फ नाम लेने से नहीं चलता है.

ये भी पढ़ें

'जुबां पर बापू, दिल में गोडसे', सीएम नीतीश कुमार पर तेजस्वी यादव का तीखा वार

ABOUT THE AUTHOR

...view details