पटना: राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहाने चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव में जीत का दावा किया है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सभी सीटों पर एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार की जीत होगी. उन्होंने कहा कि हम रामगढ़ गए थे, चुनाव प्रचार किए हैं. जिस तरह का माहौल है उसको देखकर कहा जा सकता है कि बिहार में सभी सीटों पर एनडीए गठबंधन की जीत होगी.
'सर से पांव तक समाजवादी हैं नीतीश': उपेंद्र कुशवाहा से जब सवाल किया गया कि तेजस्वी यादव कह रहे हैं कि नीतीश बिहार के सांप्रदायिक ताकतों को बढ़ावा दे रहे हैं, इसको लेकर उन्होंने बड़ा बयान दिया और कहा कि तेजस्वी यादव से नीतीश कुमार को सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है. नीतीश कुमार सर से पांव तक समाजवादी हैं और उस हिसाब से काम कर रहे हैं. अगर कोई नीतीश पर ऐसे आरोप लगा रहा है तो वह हर तरह से दिवालिया है.
"तेजस्वी जी कुछ भी कहें कोई फर्क नहीं पड़ता है. नरेंद्र मोदी को लेकर लालू जी जितना बोलेंगे एनडीए और मजबूत होगी. अब राजद के लोग कुछ भी कर लें लेकिन किसी को उखाड़ फेंकना मुमकिन नहीं है. ऐसे ही ये लोग कुछ से कुछ बोलते हैं."-उपेंद्र कुशवाहा, राज्यसभा सांसद