रायपुर:छत्तीसगढ़ में खाद्य विभाग की तरफ से राशन कार्ड को अपडेट करने का काम किया जा रहा है. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. 25 जनवरी से 29 फरवरी तक राशन कार्ड को अपग्रेड किया जाएगा. इसके लिए ऑनलाइन भी आवेदन किया जा सकेगा. छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग की तरफ से एक ऐप तैयार किया गया है. जिसके मदद से यह कार्य किया जाना है. राशनकार्ड धारी मोबाइल के जरिए भी इस एप पर अप्लाई कर सकते हैं.
सभी राशनकार्डों को नया बनाया जा रहा:छत्तीसगढ़ में सभी राशन कार्डों को नया बनाया जा रहा है. राज्य में 76.94 लाख राशनकार्डों का नवीनीकरण किया जा रहा है. 25 जनवरी से लेकर 29 फरवरी कार्ड को अपडेट करने का काम किया जाएगा. छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग ने इसके लिए एप्प तैयार किया है. इसके अलावा खाद्य विभाग की बेवसाइट पर भी जाकर राशन कार्ड के हितग्राही अपना इलेक्ट्रॉनिक आवेदन पेश कर सकेंगे. जो हितग्राही ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते या जिनके पास एंड्रॉयड मोबाइल नहीं है वे उचित मूल्य की दुकान पर ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रक्रिया के जरिए राशनकार्डों के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
राशनकार्ड के नवीनीकरण के लिए सभी कलेक्टर्स को आदेश जारी: राशन कार्ड का नवीनीकरण करने के लिए सभी कलेक्टर्स को आदेश जारी कर दिए गए हैं. इस निर्देश में यह कहा गया है कि जिन इलाकों में मोबाइल की कनेक्टिविटी नहीं है. वहां राशन कार्ड हितग्राहियों को ध्यान में रखते हुए विशेष छूट का प्रावधान किया गया है. जो हितग्राही दिव्यांग हैं और वे अपना केवाईसी अब तक नहीं करवा पाए हैं. उन्हें भी विशेष सुविधा प्रदान की गई है.
क्यू आर कोड से ऐप करना होगा डाउनलोड: राशन कार्ड के नवीनीकरण के लिए छत्तीसगढ़ में हितग्राहियों को अपने मोबाइल ऐप से क्यू आर कोड को स्कैन करना पड़ेगा. जैसे ही वह ऐप को स्कैन करेंगे सारी जानकारी खाद्य विभाग के डाटाबेस में पहुंच जाएगी. जिसके बाद हितग्राहियों को इसकी पुष्टि कर आवेदन को पेश करना होगा. राशनकार्ड में शामिल परिवार के सदस्यों में से किसी भी एक सदस्य का ई-केवाईसी पूरा होने पर. उसे हितग्राही मोबाइल के जरिए एप में आवेदन कर सकेगा. इस तरह हितग्राही अपने परिवार के अन्य सदस्यों का नाम राशन कार्ड में अपडेट कर सकेगा. अन्त्योदय, प्राथमिकता, निराश्रित तथा निःशक्तजन कैटेगरी के राशनकार्ड धारकों की नवीनीकरण प्रक्रिया फ्री होगी. इसके लिए कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा. सामान्य कैटेगरी के राशनकार्डधारियों को राशन कार्ड अपडेट कराने के लिए 10 रुपये की फीस जमान करनी होगी.