सदन की कार्यवाही 1 अगस्त सुबह 11:00 तक स्थगित
MONSOON SESSION HIGHLIGHTS: मानसून सत्र का चौथा दिन, सदन की कार्यवाही 1 अगस्त सुबह 11:00 तक स्थगित - Jharkhand Legislative Assembly - JHARKHAND LEGISLATIVE ASSEMBLY
Published : Jul 31, 2024, 10:31 AM IST
|Updated : Jul 31, 2024, 3:16 PM IST
रांचीः झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है. सत्र के चौथे दिन भी सदन की कार्यवाही की शुरुआत हंगामे के साथ हुई.
LIVE FEED
भोजनावकाश के बाद सभा की कार्यवाही शुरू
श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने सदन को बताया कि 2 अगस्त 2023 को कारखाना (झारखंड संशोधन) विधेयक, 2023 पारित हुआ था. इसे राष्ट्रपति की स्वीकृति के लिए भेजा गया था. इसपर महिला कामगारों के रात्रि पाली में काम करने को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय और श्रम मंत्रालय के निर्देश के आलोक में विधेयक को वापस लेना है. स्पीकर ने विधानसभा की प्रक्रिया और कार्य संचालन के नियम 110 के तहत विधेयक को वापस लेने की स्वीकृति दी.
सभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित
झारखंड में सुखाड़ वाली स्थिति दिख रही है, अगस्त के अंतिम सप्ताह में केंद्र सरकार को फाइनल रिपोर्ट भेजा जाएगा- दीपिका पांडे सिंह, कृषि मंत्री
वेल में भाजपा के हंगामे के बीच ध्यानाकर्षण की सूचनाएं ली जा रही हैं. युवाओं को 5 लाख नौकरी देने के वादे को लेकर वेल में भाजपा विधायक उठा रहे हैं सवाल.
शून्यकाल की सूचनाएं ली जा रही हैं
अबुआ आवास योजना के लाभुकों के चयन के लिए समिति में विधायक को भी शामिल किया जाएगा. विधायक नेहा शिल्पी तिर्की के सवाल पर मंत्री इरफान अंसारी का जवाब.
फिर वेल में पहुंचे भाजपा विधायक. स्पीकर ने कहा कि सदन नहीं चलने से सबको क्षति होती है.
सीएम ने स्वीकार किया कि साहिबगंज में मैंने ही जलापूर्ति योजना की आधारशिला रखी थी. गंगा नदी से पानी लेना था. लंबी प्रक्रिया है. काम प्रभावित हुआ. साहिबगंज मेरा भी क्षेत्र है. इस समस्या को मैं भी देखूंगा. सीएम ने कहा कि विपक्ष के चेयर में कांटा लगा हुआ है. हर बात पर खड़े हो जाते हैं. मेरे जेल से बाहर आने से ये लोग परेशान हैं. आपके सभी सवालों का जवाब दूंगा.
ठोस जवाब नहीं मिलने पर भाजपा विधायकों ने वेल में आकर किया हंगामा
जल जीवन मिशन पर भाजपा विधायक अनंत ओझा ने उठाए सवाल, सरकार का जवाब, 33.75 लाख घरों तक पहुंचाया पेयजल
प्रश्न काल के दौरान सदन में माननीयों के आचरण पर हुई खींचतान
झारखंड विधानसभा की कार्यवाही शुरू
विधानसभा के बाहर भाजपा का प्रदर्शन. हेमंत सरकार के वादे याद दिला रहे हैं भाजपा के विधायक