मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आ रहीं छुट्टियां ही छुट्टियां, सितंबर से दिसंबर तक हैं ये त्योहार, इन्हें देखकर करें वेकेशन प्लान - Upcoming Festivals calendar 2024

सितंबर की शुरुआत के साथ ही त्योहारों की झड़ी लगने वाली है. इन त्योहारों के साथ-साथ छुट्टियों का त्योहार भी शुरू होने जा रहा है. इस आर्टिकल में देखें देश के प्रमुख त्योहारों की पूरी लिस्ट जब आप छुट्टी प्लान कर सकते हैं या ऐच्छिक अवकाश भी ले सकते हैं.

UPCOMING FESTIVALS CALENDAR 2024
आ रहीं छुट्टियां ही छुट्टियां (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 29, 2024, 4:19 PM IST

Updated : Aug 29, 2024, 4:29 PM IST

भोपाल : सबसे पहले बात करते हैं मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की जहां जिला प्रशासन ने स्थानीय अवकाशों की घोषणा कर दी है. इसके तहत केवल भोपाल जिले के शासकीय कार्यालय व स्कूल-कॉलेजों में अवकाश रहेगा. बड़े त्योहारों और नेशनल हॉलिडे को छोड़ दें तो इन अवकाशों का भोपाल जिले के अलावा दूसरे जिलों में प्रभाव नहीं होगा. गौरतलब है कि राजधानी भोपाल में त्योहारों को देखते हुए चार दिनों का स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है.

भोपाल जिले के लिए स्थानीय अवकाश

  • मंगलवार, 17 सितम्बर 2024 को अनंत चतुर्दशी के दिन भोपाल जिले में स्थानीय अवकाश रहेगा.
  • दशहरा का दूसरा दिन (दुर्गा विसर्जन)
  • शुक्रवार 1 नवंबर को दीपावली के दूसरे दिन संपूर्ण भोपाल जिले में स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है.
  • भोपाल गैस त्रासदी स्मृति दिवस मंगलवार, 3 दिसम्बर 2024 को भोपाल शहर के लिए स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है.

सितंबर से दिसंबर 2024 के प्रमुख त्योहार

तारीख दिन त्योहार
7 सितंबर शनिवार गणेश चतुर्थी
15 सितंबर रविवार ओणम
16 सितंबर सोमवार मिलाद उन नबी
17 सितंबर मंगलवार अनंत चतुर्दशी (गणपति विसर्जन)
2 अक्टूबर बुधवार गांधी जयंती
3 अक्टूबर गुरुवार शारदीय नवरात्रि
10 अक्टूबर गुरुवार दुर्गा अष्टमी
11 अक्टूबर शुक्रवार महानवमी
12 अक्टूबर शनिवार विजयादशमी (दशहरा)
20 अक्टूबर रविवार करवा चौथ
29 अक्टूबर मंगलवार धनतेरस
31 अक्टूबर गुरुवार दीपावली
7 नवंबर गुरुवार छठ पूजा (सूर्य षष्ठी)
15 नवंबर शुक्रवार गुरुनानक जयंती
25 दिसंबर मंगलवार क्रिसमस
31 दिसंबर मंगलवार न्यू ईयर ईव (अंग्रेजी नववर्ष)

नोट- इस लेख में दी गई जानकारी ज्योतिषियों, मान्यताओं व धर्मग्रंथों व विभिन्न माध्यमों पर आधारित है. कई प्रमुख त्योहारों की तारीखों में पंचाग के मुताबिक परिवर्तन संभव है. ऐसे में पंचाग देखना न भूलें.

Last Updated : Aug 29, 2024, 4:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details