लखनऊः यूपी में एक बार फिर से मौसम का मूड बिगड़ गया है. मौसम विभाग ने सात जनवरी को यूपी के कई जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है. पूर्वी उत्तर प्रदेश की ज्यादातर इलाकों में सुबह-शाम के समय घना कोहरा छाया रहेगा. इसके कारण जीरो विजिबिलिटी होने की संभावना है. वहीं, खराब मौसम के चलते विमान सेवा और रेल यात्रा पर भी असर पड़ा है. कई ट्रेनें घंटों लेट चल रही हैं.
यूपी में बारिश का अलर्टः मौसम विभाग की ओर से 24 घंटे के भीतर पूर्वी यूपी के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, 10 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जो कि उत्तर प्रदेश के मौसम को प्रभावित करेगा. इसकी वजह से 11 व 12 जनवरी को उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. सोमवार को उत्तर प्रदेश में सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा जिससे लगभग 6 जिलों में दृश्यता शून्य हो गई.
ये भी पढ़ेंःआखिर जीवन में एक ही बार ही क्यों पड़ सकता है महाकुंभ? जानिए- कुंभ, अर्धकुंभ से यह कितना अलग
इन जिलों में आज कड़ाके की सर्दीःश्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत एवं आसपास इलाकों में आज कड़ाके की सर्दी होने का अनुमान है.
इन जिलों में घना कोहराःगाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, संभल, बदायूं में आज घना कोहरा छाया रहेगा.
लखनऊ का मौसम:लखनऊ में सोमवार को सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा. इससे लखनऊ में दृश्यता शून्य हो गई. दृश्यता शून्य होने के कारण लखनऊ आने व जाने वाले कई विमान अपने तय समय से विलंबित रहे. इसी के साथ ही सड़कों पर वाहन रेंग-रेग कर चलते रहे. बर्फीली हवाओं के चलने से लखनऊ वासी काफी परेशान रहे. दिन में धूप न निकलने के कारण अधिकतम तापमान में रविवार के मुकाबले चार डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई.