उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में भारी बारिश; कासगंज में दो मकानों की छत गिरी, महिला की मौत, संतकबीरनगर में वज्रपात से एक मौत, श्रावस्ती में घरों में घुसा पानी - up weather update

UP Weather Update: यूपी के 36 जिलों में आज भारी बारिश और आंधी का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है. इस क्रम में सूबे के कई जिले प्रभावित रहे.

up weather update-imd-heavy-rain-alert-uttar-pradesh-kaushambi prayagraj fatehpur pratapgarh sonbhadra mirzapur chandauli-30 june 2024- today mausam-monsoon-barish-update in hindi
up weather update (photo credit: etv bharat archive)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 30, 2024, 8:35 AM IST

Updated : Jun 30, 2024, 8:58 PM IST

UP Weather Update:लखनऊःयूपी में मौसम विभाग ने रविवार को 36 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश और आंधी का अलर्ट जारी था. इसी के अनुरूप कई जिलों में जमकर बरसात हुई. इस क्रम में कासगंज में दो मकानों की छत गिर गई, जिसमें एक महिला की मौत हो गई. जबकि तीन लोग घायल हैं. इससे पहले शनिवार को 7.2 मिली मीटर की तुलना में 9.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. यह सामान्य बारिश से 33 फीसदी अधिक है. मौसम विभाग की मानें तो पूर्वी यूपी में मानसून काफी सक्रिय हो गया है.

श्रावस्ती में घरों में घुसा पानी (photo credit etv bharat)

कासगंज: मूसलाधार बारिश से दो मकानों की गिरी छत, एक महिला की मौत

कासगंज में रविवार को हुई मूसलाधार बारिश के चलते दो मकानों की छत गिर गई. इसमें मलबे में दबकर एक महिला की मौत हो गई. वहीं दूसरी घटना में छत गिरने से एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पहला मामला सोरों कोतवाली क्षेत्र के नगला मोती का है, जहां रविवार को मूसलाधार बारिश के चलते नगला मोती निवासी चंद्रपाल के पुराने मकान की छत अचानक भरभरा कर गिर गई. हादसे में चंद्रपाल की 75 वर्षीय पत्नी भगवती मलबे में दब गई. जिला अस्पताल में इलाज के दौरान बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. वहीं भारी बारिश के चलते सिंघल प्रेस मुहल्ले की नवाब गली राजबहादुर शर्मा के मकान की छत भरभरा कर गिर गई. हादसे में राज बहादुर की पत्नी मिथलेश शर्मा, पुत्रवधू पिंकी शर्मा और नाती अभय शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए.

यूपी के कई हिस्सों में लगातार मानसूनी बारिश जारी है. (photo credit: etv bharat)

संतकबीरनगर में आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत, चार घायल

संतकबीरनगर जिले के दुधारा थाना क्षेत्र के छाता गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक किशोरी की मौत हो गई, वहीं चार बच्चियां घायल हो गई. पांचों बाग में आम बीनने गई थीं. बच्चों को सीएचसी में भर्ती कराया. जहां दो की हालत गंभीर होने से जिला अस्पताल रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि, सायमा खातून(17), आसमीन (10) , जाह्नवी (8) , सुष्मिता राव (7), सुहानी कुमारी (8) शामिल थे. उसी दौरान तेज गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरी. सभी बच्चे इसकी चपेट में आग गए. इसके चलते सायमा खातून (17) की मौके पर मौत हो गई. इनमें सुहानी और सुष्मिता की हालत गंभीर होने से कैली अस्पताल रेफर कर दिया. वहां से भी दोनों को गोरखपुर रेफर कर दिया. आसमीन और जाह्नवी की हालत ठीक है. सीएचसी सेमरियावां से घर भेज दिया गया. सायमा खातून अपने ननिहाल आई थी. उसके मौत की सूचना मिलने पर परिजन भी छाता पहुंच गए. घटना से गांव में कोहराम मचा हुआ है.

श्रावस्ती में राप्ती बैराज का जलस्तर बढ़ा, गांवों में घुसा पानी

नेपाल के पहाड़ों पर भारी बारिश होने से श्रावस्ती जिले में राप्ती बैराज के जलस्तर में अचानक वृद्धि देखने को मिली है. रविवार सुबह पांच बजे राप्ती बैराज का जलस्तर 128.20 पहुंच गया, जो खतरे के निशान से 50 सेमी ऊपर है. राप्ती नदी के तटवर्ती गांवों में जमुनहा तहसील के वीरपुर और लौकिहा गांव बाढ़ के पानी से घिरने लगे हैं. सुबह दस बजते बजते लक्ष्मनपुर कोठी के पास राप्ती बैराज पर नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 50 सेमी बढ़कर 128.20 पर पहुंच गया. राप्ती नदी का खतरे का निशान 127.70 मीटर है. नदी के जलस्तर बढ़ने से नदी के तटवर्ती गांव गजोबरी, मोहनपुरवा, हसनापुर, वीरपुर, लौकिहा, पिपरहवा, शिकारी, रमवापुर, हरिहरपुर,जोगिया, भलुहिया, शमशेर गढ़ सहित दर्जनों गांवों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. एसडीएम ने बताया कि संभावित बाढ़ को देखते हुए सभी बाढ़ चौकियों को अलर्ट कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि, दोपहर बाद राप्ती का जलस्तर घटने लगा है. वहीं शनिवार शाम को जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने खजुहा झुनझुनिया अंधरपुरवा तटबंध से सटे गांव मोहम्मदपुर कला केशवापुर पहुंचकर चल रहे बाढ़ राहत कार्यों का निरीक्षण किया. उन्होंने कटान निरोधी कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से मरम्मत कराकर तत्काल पूरा कराने का निर्देश दिया.

अनुमान से ज्यादा बारिश

मौसम विभाग की मानें तो शनिवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमान 8.2 की तुलना में 11.4 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई जो की 39% अधिक है. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शनिवार में अनुमान 5.7 के सापेक्ष 7 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई जो की 23% अधिक है. कुल मिलाकर यूपी में उम्मीद से ज्यादा मानसूनी बारिश हो रही है.

आज इन जिलों में भारी बारिश-आंधी का अलर्ट

कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, मथुरा, आगरा, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत एवं आस पास.

इन जिलों में अच्छी वर्षा की संभावना

बांदा, चित्रकूट, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, फिरोजाबाद, अमरोहा, शाहजहांपुर एवं आसपास.

इन जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना
सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, गाजीपुर, मऊ, बलिया, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद एवं आसपास. इसके अलावा बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, आजमगढ़, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आस पास में आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है.

प्रमुख शहरों के तापमान पर एक नजर

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को शाम 5:00 बजे से शुरू हुई बारिश शनिवार की सुबह तक जारी रही. शनिवार को दिन में भी कुछ जगह हल्की बारिश हुई जिसकी वजह से अधिकतम तापमान में शुक्रवार के मुकाबले 6 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई. शुक्रवार को जहां अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था वहीं शनिवार को अधिकतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस गिरकर 34 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार रविवार को राजधानी लखनऊ में बादल छाए रहेंगे. कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है.

कानपुर:कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है.

गोरखपुर:गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.

वाराणसी:वाराणसी में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.

प्रयागराजःप्रयागराज में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.

मेरठ:मेरठ में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है.

आगरा:आगरा में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है वही अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य 8 डिग्री सेल्सियस कम है.

मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय होने की वजह से आगामी 3 जुलाई तक प्रदेश के सभी इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है.

ये भी पढ़ेंः UP में अब PCS अफसरों के ट्रांसफर, कई जिलों के DM भी बदलने की तैयारी में योगी सरकार

ये भी पढे़ंः उत्तर प्रदेश की जेलों में तैनात 25 जेलर किए गए इधर-उधर, जानिए नई तैनाती कहां किसको मिली?

Last Updated : Jun 30, 2024, 8:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details