उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में सर्दी बढ़ाने आ रही बारिश: 24 घंटे में कई जिलों में बरसेंगे बदरा, 3 दिनों तक रहेगा असर, कानपुर सबसे ठंडा - UP WEATHER FORECAST

मौसम विभाग ने 21 जनवरी से 23 जनवरी तक यूपी में जारी किया मौसम का अलर्ट.

up weather forecast 20-01-2025.
यूपी में फिर बढ़ने जा रही सर्दी. (photo credit: getty images)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 20, 2025, 7:50 AM IST

लखनऊः यूपी में एक बार फिर बारिश सर्दी बढ़ाने के लिए तैयार है. मौसम विभाग की मानें तो 21 से 23 जनवरी तक पश्चिमी यूपी के कई जिलों में बारिश होगी. इससे सर्दी में इजाफा हो सकता है. वहीं, सोमवार को यूपी के कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. साथ ही 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी. हालांकि पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा.


आज इन जिलों में रहेगा घना कोहराःबांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फ़तेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, कानपुर देहात, अम्बेडकरनगर, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर.

लखनऊ के मौसम पर एक नजरःराजधानी लखनऊ में रविवार को सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा। दिन में आसमान साफ रहे और तेज धूप खिली. तेज धूप खिलने से कड़ाके की सर्दी से लखनऊ वासियों को राहत मिली. वहीं, शाम को एक बार फिर से ठंडी हवाएं चलती रही. इससे ठंडक में इजाफा हुआ. अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार को राजधानी लखनऊ में सुबह-शाम के समय हल्का कोहरा छाया रहेगा.

यूपी में सोमवार सुबह 7.30 बजे न्यूनतम तापमान पर एक नजर. (photo creditः etv bharat gfx)
19 जनवरी को इन जिलों के लिए जारी किया गया था अलर्ट. (photo creditः imd lucknow)

कानपुर नगर सबसे ठंडाःरविवार को उत्तर प्रदेश का कानपुर नगर सबसे ठंडा जिला है. जहां पर न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.

19 जनवरी को यूपी में बारिश को लेकर ये अलर्ट जारी हुआ था. (photo creditः imd lucknow)

मौसम विज्ञानी क्या बोलेःमौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर प्रदेश में आज 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवा चलेगी. वहीं, 21 जनवरी से 23 जनवरी तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.

ये भी पढ़ेंः प्रयागराज महाकुंभ; IIT बाबा अभय सिंह बोले- मैं चेला नहीं बनने आया हूं, संतों ने कहा- उनकी हरकतें ठीक नहीं

ये भी पढ़ेंः 2 साल में 40 लाख का टर्नओवर, बनारस की ये फिशर मैडम हर महीने मछली बेचकर 3 लाख कमा रहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details