लखनऊ:यूपी में आखिर प्री मानसून की एंट्री हो ही गई. देर रात प्रयागराज समेत कई जिलों में तेज बारिश शुरू हो गई. झमाझम बारिश के चलते गर्मी से जूझ रहे लोगों को खासी राहत मिली है.ज्यादातर इलाकों में भीषण लू की स्थिति से निजात मिली है. वहीं, शुक्रवार को यूपी के 40 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. प्रदेशवासियों को अब पूरी तरह से हीट वेव कंडीशन से निजात मिलेगी. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अगले 2 दिनों में मानसून पूरे उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने वाला है.
इन इलाकों में हुई बारिश:अंबेडकरनगर 24, आजमगढ़ 12, बहराइच 15, बलिया 28, बलरामपुर 17, देवरिया 5, गाजीपुर 7, गोंडा 9, गोरखपुर 22, लखीमपुर खीरी 11, कुशीनगर 5, महाराजगंज 22, संत कबीर नगर 13, सिद्धार्थ नगर 40, सीतापुर 3,आगरा 4, बरेली 6, बिजनौर 8, हमीरपुर 8, कासगंज 4, मुरादाबाद 10, मुजफ्फरनगर 4, पीलीभीत 3, रामपुर 3, सहारनपुर 6, संभल 3, शाहजहांपुर 3 एमएम बारिश रिकार्ड की गई.
इन जिलों में बारिश अलर्ट:पीलीभीत,लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थ नगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, मऊ, बलिया गाजीपुर चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, इलाहाबाद, कौशांबी, चित्रकूट, फतेहपुर, बांदा, कानपुर देहात, हमीरपुर, महोबा, कानपुर नगर, जालौन, औरैया, झांसी, इटावा, ललितपुर, फिरोजाबाद, आगरा, हाथरस अलीगढ़ मथुरा गाजियाबाद.
मुस्कुराइए! इसी संडे आ रहा है मानसून, उत्तर प्रदेश के 40 जिलों में 2 दिन झमाझम बारिश का अलर्ट - Up Weather Alert - UP WEATHER ALERT
Up Weather Updates: यूपी में प्री मानसून की आखिर ग्रैंड एंट्री हो ही गई. देर रात यूपी के कई जिलों में मूसलाधार बारिश शुरू हो गई. दस से ज्यादा जिलों में झमाझम बारिश से मौसम बेहद सुहावना हो गया है. चलिए जानते हैं- आज का मौसम (Uttar Pradesh Weather Today) कैसा रहेगा.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jun 21, 2024, 10:29 AM IST
|Updated : Jun 21, 2024, 6:47 PM IST
कुछ जिलों में लू की स्थिती:प्रदेश में पिछले कई दिनों से चल रही भीषण लू की परिस्थितियां सिर्फ प्रयागराज और उरई तक सिमट गई. आगामी दिनों में पूर्वी उत्तर प्रदेश के तापमान में कोई विशेष परिर्तन न होने से जहां लू की स्थितियां समाप्त हो जाने की संभावना है, वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश तापमान में थोड़ी बढ़ोत्तरी के फलस्वरूप 23 जून तक कहीं-कहीं लू की स्थिति बनी रह सकती है.
23 जून से झमाझम:जहां पूर्वी उत्तर प्रदेश में 23 जून से वर्षा की तीव्रता एवं क्षेत्रफल में प्रभावी वृद्दि होने की संभावना है. वहीं, 24 जून पूर्वोत्तर तराई एवं पूर्वांचल के कुछ जिलों में भारी बारिश होने की सम्भावना है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 25 जून से वर्षा की तीव्रता में बढ़ोत्तरी की संभावना है. प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 23 जून से बारिश होने की संभावना है.
2-3 दिन में शुरू होगी मानसूनी बारिश:मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया, कि पिछली 31 मई से पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर में रुकी मानसून की पूर्वी शाखा 20 दिन बाद आज सक्रिय हुई. जिसके कारण मानसून बिहार के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ा. मानसून की पूर्वी शाखा का उत्तरी छोर बिहार के भागलपुर से होते हुए रक्सौल तक पहुंच गया. इसके साथ ही आगामी 2-3 दिनों के दौरान इसके पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हो गई हैं.
यह भी पढ़े-यूपी के 37 जिलों में बारिश का अलर्ट; रात की गर्मी ने तोड़ा 54 साल का रिकॉर्ड, तापमान 33 से ज्यादा - UP Weather News