उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मौसम अलर्टः कल से चलेंगी तेज हवाएं, 13 मार्च को बारिश की संभावना - up weather

यूपी में कल से तेज रफ्तार हवाएं चलेंगी. इसके साथ ही 13 मार्च को यूपी में बारिश की संभावना है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 8, 2024, 10:36 AM IST

लखनऊः मौसम में लगातार उतार चढ़ाव का दौर जारी है. पिछले दिनों हुई बारिश और तेज रफ्तार हवाओं की वजह से उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अधिकतम न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज की गई थी. वहीं, अब मौसम एक बार फिर से सामान्य हो रहा है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बुधवार को हल्की वृद्धि दर्ज की गई है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 9 मार्च से उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में 30 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. वहीं, 10 मार्च को एक नया पश्चिमी विछोभ सक्रिय हो रहा जो कि हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करेगा. इसके अलावा 12 मार्च को भी एक नया पश्चिमी विछोभ सक्रिय हो रहा है जिसके कारण 13 मार्च को उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है.


गुरुवार को उत्तर प्रदेश मे ज्यादातर जिलों में मौसम शुष्क रहा अधिकतम न्यूनतम तापमान में हल्की वृद्धि दर्ज की गई. अयोध्या सबसे अधिक ठंडा जिला रहा, जहां पर न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वहीं सबसे अधिक अधिकतम तापमान वाराणसी जिले में 29. 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.



प्रमुख शहरों के तापमान

लखनऊःराजधानी लखनऊ में गुरुवार को मौसम शुष्क रहा अधिकतम न्यूनतम तापमान में हल्की वृद्धि दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शुक्रवार को आसमान साफ रहेंगे न्यूनतम तापमान 12 व अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

कानपुर नगरःकानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जोगी सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की समान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है.

गोरखपुरःगोरखपुर में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है.

वाराणसीःवाराणसी में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की समान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है, वहीं, अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है.

प्रयागराजःप्रयागराज में न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया अप सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.

मेरठःमेरठ में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3.5 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 24.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.

आगराःआगरा में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.


मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि आने वाले तीन चार दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा. 9 मार्च से उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में 25 से लेकर 35 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवाये चलेंगी. 10 व 12 मार्च को एक नया पश्चिमी बिच्छोभ सक्रिय हो रहा है जिससे मौसम में बदलाव हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details